कोरोना की मार: घटती कमाई को लेकर इंडिगो करेगा कर्मचारियों के वेतन में कटौती
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के दुनिया भर में पैर पसारने से आर्थिक सुस्ती और बढ़ गई है। कोरोना के कारण होटल, परिवहन और पर्यटन उद्योग पूरी तरह से धराशाही हो गया है।
हालत यह है कि एयरलाइंस कंपनियां अपना खर्चा भी नहीं निकाल पा रही है।
इसी को लेकर बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है। कर्मचारियों के वेतन में यह कटौती आगामी 1 अप्रैल से लागू की जाएगी।
कटौती
इंडिगो इस तरह से करेगा कर्मचारियों के वेतन में कटौती
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रोनोजॉय दत्ता ने बताया कि उनके खुद के वेतन में से 25% कटौती की जाएगी।
इसी तरह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट्स और इससे ऊपर के कर्मचारियों के वेतन में 20%, जबकि वाइस प्रेसिडेंट्स और कॉकपिट क्रू के वेतन से 15% कटौती की जाएगी।
सहायक उपाध्यक्ष, बैंड D कर्मचारी की 10% और बैंड C कर्मचारी की 5% कटौती होगी। बैंड A और B को कटौती से दूर रखा गया है।
बयान
'कोरोनो वायरस महामारी स्वास्थ्य और व्यापार पर कर रहा है हमला'
CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार दत्ता ने अपने पत्र में लिखा, 'हमें इस संकट की घड़ी में जिम्मेदारी और दायित्व के साथ कंपनी का सहयोग करने की जरूरत है। कोरोना वायरस महामारी हमारे स्वास्थ्य और व्यापार दोनों पर करारा हमला कर रहा है। कोरोना वायरस का सबसे बड़ा असर एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ रहा है। इतना ही नहीं सभी उद्योग ठप पड़ गए हैं। यात्रा प्रतिबंधों के कारण घरेलू बुकिंग 20 प्रतिशत नीचे गिर गई है।'
जानकारी
'बिना त्याग के इस आर्थिक तूफान में संभल पाना मुश्किल'
कंपनी के CEO ने कहा कि कमाई में कमी के कारण इंडिगो को ना चाहते हुए भी वेतन में कटौती करनी पड़ी है। कंपनी के लिए बिना त्याग किए इस आर्थिक तूफान से लड़ना असंभव है। उन्होंने एयरलाइन उद्योग का अस्तित्व भी दांव पर बताया।
सुरक्षा उपाय
दत्ता ने इंडिगो द्वारा बरती गई सावधानियों की जानकारी दी
कंपनी के CEO दत्ता ने बताया कि बजट एयरलाइन कंपनी ने सभी केबिन क्रू को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जाते समय आवश्यक रूप से मास्क और दस्ताने पहनने और घरेलू उड़ानों में जहां उचित हो इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिगो विमान, कार्यालय और अन्य सर्विसों में भी उच्च स्तर की सफाई व्यवस्था लागू की गई है। इसके अलावा कंपनी उड़ानों की संख्या को कम करते हुए बेहतर संचालन करने का प्रयास कर रही है।
अन्य एयरलाइंस
गोएयर ने खत्म किया संविदा पायलटों का अनुबंध
अन्य एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने बुधवार को अपने सभी संविदा पायलटों का अनुबंध का खत्म करने की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा कंपनी ने गुरुवार को 15 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन को भी बंद करने की घोषणा कर दी है।
PTI के अनुसार सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया भी पूरे बोर्ड में कर्मचारियों के वेतन में 5% की कटौती कर सकती है।
कोरोना वायरस के प्रकोप ने एयरलाइन कंपनी की अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दिया है।
स्थिति
दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की स्थिति
कोरोना वायरस धीरे-धीरे दुनिया के सभी देशों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। दुनियाभर में अब तक इससे 9,149 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह दो लाख 23 हजार 82 लोगों से इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 174 पहुंच गई है। इनमें पांच नए मरीज गुरुवार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।