गलत सूचनाएं फैलाने वाले अकाउंट पर फेसबुक की कार्रवाई, कंपनी ने हटाए 540 करोड़ फेक अकाउंट
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने इस साल फेक अकाउंट्स पर कड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने बताया कि इस साल गलत सूचनाएं फैलाने वाले अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए 5.4 बिलियन (540 करोड़) फेक अकाउंट बंद किए हैं। पिछले साल यह संख्या 3.3 बिलियन थी। फेसबुक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है और वह फेक अकाउंट बनने के कुछ ही मिनटों बाद उसे हटा देती है।
रोजाना लाखों लोग करते हैं फेक अकाउंट बनाने की कोशिश
फेसबुक ने बयान जारी कर बताया, "हमने गाली-गलौच करने वाले और फेक अकाउंट की पहचान करने के लिए हमारी क्षमता में इजाफा किया है। इस वजह से हम रोजाना लाखों की संख्या में फेक अकाउंट बनने से रोक पा रहे हैं।"
फेसबुक के कुल अकाउंट का पांच फीसदी है फेक अकाउंट
फेसबुक ने कहा कि उसके मंथली यूजर बेस में से पांच फीसदी अकाउंट फेक होते हैं। फेक अकाउंट से मतलब ऐसे अकाउंट से होता है, जिसमें किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था के नाम पर अकाउंट बनाया जाता है जिनका असल में अस्तित्व नहीं होता। कंपनी ने इन अकाउंट की पहचान करने के लिए भारी निवेश किया है। ऐसे अकाउंट की पहचान पर ध्यान दिया जा रहा है जो राजनीतिक या सामाजिक एजेंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं।
यूजर्स की जानकारी मांगने में अमेरिका के बाद भारत का नंबर
रिपोर्ट में इस बारे में भी बताया गया है कि सरकारों की तरफ से यूजर्स की जानकारी लेने के लिए आने वाली मांगे नए स्तर पर पहुंच गई है। इस साल की पहली छमाही में ऐसे मामले 16 फीसदी बढ़कर 1,28,617 हो गए हैं। यूजर्स की जानकारी मांगने में पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे पर भारत और तीसरे पर जर्मनी है। अमेरिका ने फेसबुक से 82,461 अकाउंट की जानकारी लेने के लिए 50,741 रिक्वेस्ट भेजी थी।
रिपोर्ट में इंस्टाग्राम भी शामिल
फेसबुक ने अपनी रिपोर्ट में पहली बार इंस्टाग्राम को भी शामिल किया है। कंपनी ने इसमें आतंक, नफरत, चाइल्ड पोर्न और ड्रग्स से जुड़ी पोस्ट को मैनेज करने का ब्यौरा दिया है। कंपनी ने कहा कि वो इस दिशा में अपनी कोशिशों से संतुष्ट है, लेकिन तकनीक को सुधारने पर लगातार जोर दे रही है। जकरबर्ग और दूसरे अधिकारियों ने कहा कि कंपनी अनचाहे कंटेट और गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार काम कर रही है।