कोरोना वायरस: भारत में 115 लोग संक्रमित, महाराष्ट्र में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
रविवार को सामने आए 26 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 115 पहुंच गई हैं। इनमें से 17 विदेशी हैं। रविवार को महाराष्ट्र में 18, तेलंगाना में दो, केरल में तीन, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 32 लोग इससे संक्रमित मिले हैं। इसके बाद केरल का नंबर आता है, जहां कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक
भारत में अब तक संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 4,000 से ज्यादा लोगों की पहचान हो चुकी है और उन पर नजर रखी जा रही हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर और शॉपिंग मॉल्स जैसी जगहों को बंद कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की।
सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर आवाजाही निलंबित
इससे पहले सरकार ने 15 मार्च से भारत-बांग्लादेश, भारत-नेपाल, भारत-भूटान और भारत म्यांमार सीमा की सील कर सभी प्रकार की आवाजाही निलंबित कर दी थी। वहीं पाकिस्तान स्थित करतारपुर की यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए क्वारंटीन कैंप (बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अलग रखने के कैंप) तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं।
महाराष्ट्र में अधिकतर संक्रमित दुबई से लौटे थे
भारत में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा (32) मामले सामने आए हैं। इनमें से आधे से अधिक ऐसे हैं जिन्होंने या तो दुबई की यात्रा की या जो संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमित पाए गए लोगों में से 18 लोग दुबई से लौटे थे या उनके संपर्क में रहे थे। मुंबई, पुणे, यवतमाल और नागपुर में संक्रमित पाए गए लोगों में से 15 ऐसे हैं, जो एक मार्च को दुबई से भारत लौटे थे।
विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम जारी
रविवार को ईरान और इटली में फंसे 450 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वापस लाए गए थे। मिलान से आने वाले 218 लोगों को दिल्ली के छावला में ITBP के क्वारंटाइन कैंप मे रखा गया है, जबकि ईरान से आए 234 लोगों को जैसलमेर में सेना के वैलनेस सेंटर में रखा गया है। सोमवार को ईरान से 53 अन्य भारतीयों को वापस लाया गया है। इन्हें लेने गए एयर इंडिया का विमान सोमवार सुबह जैसलमेर में लैंड हुआ था।
चीन में नए मामलों की संख्या घटी, इटली में बढ़ी
चीन में नए मामलों की संख्या लगातार कम होते हुए रविवार को महज 16 पहुंच गई। दूसरी तरफ इटली में नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 3,590 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 24,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 1,809 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण 5,800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 1.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।