Page Loader
गैर जिम्मेदार लोग फैला रहे भारत में कोरोना वायरस संक्रमण- ICMR

गैर जिम्मेदार लोग फैला रहे भारत में कोरोना वायरस संक्रमण- ICMR

Aug 25, 2020
08:17 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन औसतन 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देश में तेजी से बढ़ती संक्रमण की रफ्तार को लेकर बयान दिया है। ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वही अब देश में महामारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

बयान

गैर जिम्मेदार लोग हैं संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का कारण- भार्गव

HT के अनुसार डॉ भार्गव ने कहा, "मैं यहां युवा या बूंढो का नाम नहीं लूंगा, लेकिन मास्क नहीं पहनने वाले गैरजिम्मेदार लोग ही देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए बचाव के नियमों का पालन करना आवश्यक है। उसके बिना इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में दुनिया के करीब 26 प्रतिशत नए मामले भारत में ही आए हैं।

वैक्सीन

तीन कोरोना वैक्सीन है सबसे आगे- भार्गव

डॉ भार्गव ने कोरोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में भारत में तीन कोरोना वैक्सीन दौड़ में चल रही है। इसमें से सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड वैक्सीन सबसे आगे है। यह वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के फेज 2(B) और तीसरे चरण में है। इसी तरह भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीनों ने भी अपना पहला क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है और उन्होंने दूसरे ट्रायल की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है।

जानकारी

सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की उपलब्धता पर दी सफाई

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर रविवार को सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वर्तमान में सरकार ने उन्हें केवल वैक्सीन का निर्माण करने और भविष्य में इसका उपयोग करने के लिए भंडार करने की अनुमति दी है।

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,975 नए मामले सामने आए और 848 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 31,67,323 हो गई है, वहीं 58,390 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,04,348 हो गई है। देश में लगातार दो दिन से मामलों में कमी आ रही है और कल 61,408 नए मामले सामने आए थे।

रिकवरी रेट

कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट में लगातार हो रहा सुधार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत की रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई। इससे रिकवरी रेट भी 75.92 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी तरह देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर भी 1.84 प्रतिशत पर ही है। वर्तमान में 7,04,348 सक्रिय मामले हैं, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 22.24 प्रतिशत है। देश में गत 17 दिनों में 16.82 लाख नए मामले आए हैं।