अमेरिका: 'कोरोना पार्टी' में शामिल होने के बाद युवक को हुआ संक्रमण, मौत
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार बड़ी तेजी से होता जा रहा है और अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इसके बाद भी यहां के लोग इस वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और युवा वर्ग संक्रमित होने के लिए 'कोरोना पार्टी' आयोजित कर रहे हैं। गत दिनों टेक्सास सिटी में हुई ऐसी ही एक कोरोना पार्टी में शामिल हुए एक 30 वर्षीय युवक ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया।
कोरोना वायरस को मामूली समझकर युवा ने लिया था पार्टी में हिस्सा
सैन एंटोनियो में मेथोडिस्ट हॉस्पिटल की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जेन एप्पलबी ने बताया कि युवक ने कोरोना वायरस को बहुत हल्के में लिया था। उसे लगता था कि वह युवा है और इस बीमारी की चपेट में नहीं आएगा। ऐसे में गत दिनों हुई एक कोरोना पार्टी में वह शामिल हो गया था। उसमें कोरोना संक्रमितों को भी बुलाया गया था। इससे युवक संक्रमण की चपेट में आ गया और बाद में हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।
पार्टी की जगह और समय का नहीं हुआ खुलासा
डॉ एप्पलबी ने बताया कि पार्टी कहां आयोजित की गई थी और इसमें कितने लोग शामिल हुए थे। इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। राज्य में अब तक हुई पार्टियों और उनके शामिल हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
संक्रमित होने के बाद युवक को हुआ अपनी गलती का अहसास
डॉ एप्पलबी ने बताया कि युवक ने अस्पताल में एक नर्स से कहा कि उसने पार्टी में शामिल होकर गलती कर दी। इससे पहले उसे लगता था कि यह बीमारी एक हव्वा है और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उसे लगता था कि युवा होने के कारण इस संक्रामक रोग की चपेट में नहीं आएगा, लेकिन उसकी सोच घातक साबित हो गई। अब डॉक्टर ने युवाओं से इस बीमारी को गंभीरता से लेने की अपील की है।
डॉक्टरों ने कोरोना पार्टियों को जीवन के लिए बताया खतरनाक
लेनॉक्स हिल अस्पताल की आपातकालीन यूनिट के डॉ रॉबर्ट ग्लेटर ने कहा कि कोरोना पार्टियां खतरनाक, गैर जिम्मेदाराना और जीवन के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्टियों में हिस्सा लेना जानबूझकर मौत को बुलावा देना है। यदि आप पहले से पुरानी बीमारी, सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की समस्या से ग्रसित हैं तो ये पार्टियां आपको मौत की ओर धकेल सकती है। उन्होंने कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी है।
अमेरिका में आयोजित की गई थीं चिकनपॉक्स पार्टियां
डॉ रॉबर्ट ग्लेटर ने बताया अमेरिका में चिकनपॉक्स की वैक्सीन आने से पहले भी लोगों ने इस बीमारी की चपेट में आने के लिए चिकनपॉक्स पार्टियां आयोजित की थीं। हालांकि, अब इस बीमारी की वैक्सीन आ गई है और अब इसका खतरा अधिक नहीं है।
अलबामा में भी आयोजित की गई थीं कोरोना पार्टियां
बता दें कि टेक्सास सिटी में कोरोना पार्टी आयोजित करने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले अमेरिका के अलबामा प्रांत में भी कॉलेज और स्कूली छात्रों द्वारा कोरोना पार्टियां आयोजित करने की खबरें सामने आई थीं। उन पार्टियों में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को आमंत्रित किया गया था। पार्टी में सभी छात्रों एक बर्तन में पैसे डालते हैं और कहा जाता है कि जो भी पहले कोरोना से संक्रमित होगा उसे वह पैसे मिलेंगे।
दुनिया और अमेरिका में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.30 करोड़ के पार पहुंच गई है। इनमें से 5.71 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 75.88 लाख लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 48.82 लाख सक्रिय मामले हैं। इसी तरह अमेरिका सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.13 लाख के पार पहुंच गई और अब तक 1.37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।