
पाकिस्तानी अभिनेता हसन खान वेब सीरीज में निभाएंगे सुशांत का किरदार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पूरे देश के लिए एक गहरा सदमा है। अब सुशांत की जिंदगी को वेब सीरीज के रूप में पर्दे पर उतारने की चर्चा चल रही है।
यह सीरीज खासतौर से इसलिए भी सुर्खियों में आ गई है क्योंकि इसका ऐलान पाकिस्तानी अभिनेता हसन खान ने किया है।
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि हसन, पर्दे पर सुशांत का किरदार निभाने वाले हैं जिसकी अब उन्होंने पुष्टि भी कर दी है।
ऐलान
सुशांत की तस्वीर के साथ हसन ने किया ऐलान
हसन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। यह एक कोलाज है जिसमें एक विंडो में उनका और दूसरे में सुशांत का साइड फेस दिख रहा है। इसमें हसन ने अपने और सुशांत के चेहरे की समानताएं दिखाने की कोशिश की है।
हसन ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह एक प्रोजेक्ट मिल है, जो कि वास्तव में मेरे दिल के बहुत करीब है। सुशांत सिंह राजपूत का किरदार एक भारतीय वेब सीरीज के लिए निभा रहा हूं।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए हसन का पोस्ट
जानकारी
अमेजन ने नहीं की आधिकारिक पुष्टि
रिपोर्ट्स के अनुसार यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी, लेकिन जहां एक तरफ हसन अपने किरदार को लेकर आधिकारिक ऐलान कर चुके हैं, वहीं फिलहाल अमेजन की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
मुश्किल
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यह वेब सीरीज बनाया जाना मुश्किल
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देश में पाक के साथ सभी सांसकृतिक आदान-प्रदान पर पूर्ण विराम लगा है। ऐसे में इस वेब सीरीज को बनाने पर कई सवाल उठ रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा, "यह प्रतिबंध अब भी है। पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बंद हैं। ऐसे में सवाल ही नहीं उठता कि वहां का कोई शख्स सुशांत या किसी अन्य किरदार को निभाए।"
सवाल
उठने लगे कई सवाल
सुशांत की मौत ने देशभर के लोगों की भावनाओं को आहत किया है। अब सवाल यह है कि भारत-पाक के बीच चल रहे इस तनाव के दौरान क्या भारतीय किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपने सबसे पसंदीदा अभिनेता के किरदार में पसंद करेंगे?
इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इस वेब सीरीज के लिए क्या सुशांत के परिवार से इजाजत ली गई है? क्या उन्हें पता है कि उनके बेटे का किरदार एक पाकिस्तानी अभिनेता निभा रहा है?
बायोपिक
सुशांत की बायोपिक का भी हुआ था ऐलान
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 'सुसाइड ऑर मर्डर: अ स्टार वाज लॉस्ट' नाम से बन रही फिल्म को सुशांत की बायोपिक के रूप में पेश किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सुशांत के हमशक्ल और टिक-टॉक स्टार सचिन तिवारी उनकी भूमिका निभाने वाले हैं।
कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्ट भी जारी किया गया था। जिसमें सचिन को बिल्कुल सुशांत के लुक में दिखाने की कोशिश की गई थी।
आखिरी फिल्म
सुशांत की आखिरी फिल्म ने तोड़े थे रिकॉर्ड
बता दें कि सुशांत को आखिरी बार फिल्म 'दिल बेचारा' में देखा गया था। यह फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी।
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी भी मुख्य किरदार में दिखी थी।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स कायम कर दिए थे। जहां इसके ट्रेलर को कुछ ही मिनटों में करोड़ों लाइक्स मिले थे, वहीं फिल्म को IMDb पर हाइऐस्ट रेटिंग मिली।