Page Loader
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत के प्रयासों को WHO ने बताया बेहद प्रभावशाली

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत के प्रयासों को WHO ने बताया बेहद प्रभावशाली

Mar 17, 2020
07:23 pm

क्या है खबर?

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस (COVID-19) ने अब तक दुनिया के 162 देशों में अपने पांव पसार लिए हैं। इसके कारण प्रतिदिन दुनिया में मृतकों और संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में भी इसका खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस बीच वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए भारत सरकार के कदमों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जमकर प्रशंसा की है।

बयान

भारत सरकार की ओर से किए गए प्रयास प्रभावशाली रहे हैं- WHO

कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को WHO के साथ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की बैठक हुई। इसके बाद भारत में WHO के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने कहा, "कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय सहित पूरी भारत सरकार के प्रयास अभी तक काफी प्रभावशाली रहे हैं। भारत कोरोना के खिलाफ लगातार डटा हुआ है और सभी लोग इसको लेकर लामबंद हो गए हैं। मैं भारत के प्रयासों से काफी प्रभावित हुआ हूंं।"

शोध क्षमता

"ICMR और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के पास है बेहतर शोध क्षमता"

WHO के प्रतिनिधि बेकेडम ने आगे कहा, "हमारे पास भारत में और विशेष रूप से ICMR और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में बहुत अच्छी शोध क्षमता है। वो वायरस की पहचान करने में सक्षम हो गए हैं। अब भारत अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बना रहेगा।" पिछले सप्ताह ICMR ने घोषणा की थी कि वो कोरोना वायरस के नए हमले को कम करने में सफल रहे हैं। यह कोरोना के उपचार और तेजी से टीके के निर्माण की ओर पहला कदम है।

प्रयास

कोरोना के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदम

केंद्र सरकार ने देशभर में महामारी अधिनियम की धारा-2 लागू कर दी है और राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य लोगों के 15 अप्रैल तक के वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा चीन, ईरान, इटली, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आने वाले लोगों को एकांत में रखा जा रहा है। विभिन्न राज्य सरकारों ने भी स्कूल-कॉलेजों समेत लोगों के इकट्ठा हो सकने वाली तमाम जगहों को बंद कर दिया है।

अन्य प्रयास

बचाव के लिए धार्मिक स्थलों को भी किया बंद

इसके अलावा धार्मिक संगठनों ने भी सरकार का समर्थन करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं। मुंबई के सिदि्धविनायक मंदिर, शिरडी के साईं मंदिर, मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर, राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी, कर्नाटक के इस्कॉन मंदिर सहित अन्य कई प्रसिद्ध मंदिरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इसी प्रकार ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

जानकारी

जांच केंद्र बढ़ाने के लिए दिया 10 लाख जांच किट का ऑर्डर

सरकार ने देश में अधिक लोगों की जांच के लिए जांच केंद्र बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल और निजी लैबों में जांच की सुविधा दी जाएगी। जांच के लिए जर्मनी को 10 लाख किट का ऑर्डर दिया गया है।

हालत

दुनिया और भारत में ये है कोरोना वायरस की स्थिति

कोरोना वायरस धीरे-धीरे दुनिया के सभी देशों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। दुनियाभर में अब तक इससे 7,332 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह एक लाख 85 हजार 378 लोगों से इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें तीसरे व्यक्ति की मौत मंगलवार को मुंबई में हुई है।