
किसान आंदोलन: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के सीमा क्षेत्रों में लगाई इंटरनेट पर रोक
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और उत्पात के बाद बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट और SMS सेवा पर रोक लगा दी है।
यह रोक 31 जनवरी रात 11 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए मंत्रालय ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश
गृह मंत्रालय ने जारी किए यह आदेश
केंद्रीय ग्रह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली की सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर क्षेत्र में शनिवार रात 11 बजे से इंटरनेट सेवा पर अस्थाई रोक लगाई जा रही है। यह रोक 31 जनवरी की रात 11 बजे तक लागू रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि सरकार ने आमजन की सुरक्षा और क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए यह कदम उठाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Delhi: Union Home Ministry has temporarily suspended internet services in Singhu, Ghazipur, and Tikri and their adjoining areas from 11 pm of Jan 29 to 11 pm of Jan 31, to 'maintain public safety and averting public emergency'.
— ANI (@ANI) January 30, 2021
आशंका
गृह मंत्रालय ने जताई अफवाहों से तनाव बढ़ने की आशंका
गृह मंत्रालय के अनुसार किसान आंदोलन में बार-बार आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच अफवाहों से और अधिक तनाव बढ़ सकता है।
लोग इंटरनेट के जरिए सोशल मीडिया पर गलत सूचना और अफवाहों को फैला सकते हैं।
ऐसे में आंदोलन में शांति बनाए रखने तथा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दो दिन के लिए अस्थाई तौर पर इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। मंत्रालय ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे
राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर दोनों तरफ से बंद किया यातायात
दिल्ली के सीमा क्षेत्रों में इंटरनेट पर रोक लगाने के अलावा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को दोनों ओर से बंद कर दिया है।
पुलिस ने लोगों की भीड़ को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
बता दें कि किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है। सीमाओं पर किसानों की संख्या फिर से बढ़ गई है। ऐसे में किसी भी अनहोनी को टालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है।
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में लगा रखी है इंटरनेट पर रोक
शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य के अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में इंटरनेट और SMS सुविधा पर रोक लगाई गई थी। यह रोक शनिवार शाम 5 बजे तक के लिए है।
इससे अलावा सरकार ने गुरुवार को सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई थी। स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय किया जाएगा।
चौकसी
सिंघू बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
किसान आंदोलन के प्रमुख केंद्र सिंघू बॉर्डर को पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी तरफ बैरीकेड लगा दिए गए हैं और सभी प्रवेश मार्गों को बंद कर दिया गया है।
शुक्रवार दोपहर में स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे। मौके पर हालत तनावपूर्ण बने हुए हैं। ऐसे में वहां विशेष चौकसी बरती जा रही है।