Page Loader
भारत ने विदेशियों के आगमन के लिए खोले दरवाजे, इन लोगों को मिल सकेगा वीजा

भारत ने विदेशियों के आगमन के लिए खोले दरवाजे, इन लोगों को मिल सकेगा वीजा

Jun 03, 2020
08:59 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए अब 'अनलॉक 1' लागू कर दिया है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब सरकार ने विदेशियों के लिए भी अपने दरवाजे खोलना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन से पहले भारत ने विदेशियों के आगमन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब सरकार ने कुछ विशेष श्रेणी के विदेशियों को वीजा देने का निर्णय किया है।

श्रेणी

इन श्रेणी के विदेशियों को मिल सकेगा वीजा

गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार बिजनेस वीजा पर आने वाले विदेशी कारोबारी, विदेशी चिकित्सा विशेषज्ञ, स्वास्थ्य शोधकर्ता, भारतीय चिकित्सा क्षेत्र और लेबोरेट्री में काम करने वाले इंजीनियर और टेक्निशियन, भारत में स्थित विदेशी कंपनियों इंजीनियर और अन्य तकनीकी विशेषज्ञों को भारत आने के लिए वीजा दिया जाएगा। विदेशी कंपनियों में मैन्यूफैक्चरिंग, डिजाइन, सॉफ्टवेयर और आईटी के साथ फाइनेंशियल सेक्टर आदि की कंपनियां शामिल हैं।

शर्त

इन श्रेणी के लोगों को आमंत्रण पत्र दिखाने पर मिलेगा वीजा

गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार विदेशी कारोबारी, विदेशी चिकित्सा विशेषज्ञ, स्वास्थ्य शोधकर्ता, भारतीय चिकित्सा क्षेत्र और लेबोरेट्री में काम करने वाले इंजीनियर और टेक्निशियनों को भारत में स्थित किसी रजिस्टर्ड कंपनी या यूनिवर्सिटी से भेजा गया आमंत्रण पत्र दिखाने पर ही वीजा दिया जाएगा। इसी तरह विदेशों से आई मशीनों को ठीक करने के लिए आने वाले इंजीनियरों को देश में मौजूद कंपनी द्वारा भेजा गया आमंत्रण पत्र दिखाना होगा।

जानकारी

सभी श्रेणी के लोगों को लेना होगा नया वीजा

गाइडलाइंस के अनुसार इन सभी श्रेणी के विदेशियों को भारत आने के लिए नए सिरे से वीजा के लिए आवेदन करना होगा। इन श्रेणी में शामिल लोगों को पहले से प्राप्त किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वीजा के आधार पर देश में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

विमान

कमर्शियल चार्टेड विमानों से आ सकेंगे भारत

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छूट में शामिल सभी विदेशी लोग कमर्शियल चार्टेड विमानों के जरिए भारत आ सकते हैं। इसके लिए नॉन शेड्यूल कमर्शियल चार्टेड विमानों को भारत आने की इजाजत दी गई है। बता दें कि वर्तमान में शेड्यूल्ड इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर इस महीने के आखिर तक रोक लगी हुई है। हालांकि, यह नियम अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन और DGCA द्वारा मान्य कुछ विमानों पर लागू नहीं है।

जानकारी

B-3 वीजा धारकों नहीं होगी प्रवेश की इजाजत

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि नई गाइडलाइंस में B-3 वीजा धारकों (खेल के अलावा) को फिलहाल देश में आने की अनुमति नहीं दी गई है। आने वाले समय इस श्रेणी के लोगों को भी वीजा देने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी।

रोक

भारत ने 11 मार्च को लगा दी थी वीजा पर रोक

भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सबसे पहले 11 मार्च को विदेशियों को वीजा देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 22 मार्च को लागू किए गए जनता कर्फ्यू को देखते हुए सरकार ने उसी दिन से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन भी बंद कर दिया था और 24 मार्च को घरेलू उड़ानों का संचालन बंद किया गया था। सरकार ने अब 25 मई से घरेलू उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है।