महाराष्ट्र विधानसभा में कोरोना वायरस का प्रकोप, 2 मंत्रियों सहित 55 लोग निकले संक्रमित
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी और ओमिक्रॉन वेरिएंट से जूझ रहे महाराष्ट्र की विधानसभा भी अब इसकी चपेट में आ गई है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो मंत्रियों, हाउस स्टाफ, पुलिसकर्मियों और कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों सहित करीब 55 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
विधानसभा में बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित मिलने पर अब शीतकालीन सत्र में मौजूद रहे सभी मंत्री, विधायक और स्टॉफ का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
मंत्री
इन मंत्री और विधायकों के हुई संक्रमण की पुष्टि
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, विधानसभा में संक्रमित मिले लोगों में राज्य की मंत्री वर्षा गायकवाड़, के सी पड़वी और भाजपा विधायक समीर मेघे भी शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने ट्वीट किया, 'आज मुझे पता चला कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। मेरे लक्षण थोड़े हल्के हैं। मैं ठीक हूं और मैंने ऐहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरी अपील है कि पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें।'
टेस्ट
दो दिनों में 2,300 लोगों को किया गया है टेस्ट
बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले 2 दिनों में 2,300 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया था। शीतकालीन सत्र मंगलवार को समाप्त होगा। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सत्र को पांच दिन कर दिया गया है।
तीन सप्ताह पहले कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,200 पर थी, लेकिन अब यह फिर से 10,000 के पार चली गई है। ऐसे में सरकार ने अब टेस्ट की संख्या को फिर से बढ़ा दिया है।
सख्ती
महाराष्ट्र सरकार ने लागू कर रखी है पाबंदियां
महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को कई पाबंदियों की घोषणा की है।
इसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 से सुबह 6 बजे के बीच पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसी तरह सरकार ने नए साल पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम और समारोह पर रोक लगाते हुए लोगों से बिना काम घरों से बाहर नहीं निकलने और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है।
संक्रमण
महाराष्ट्र में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
बता दें कि महाराष्ट्र में प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। सोमवार को यहां 1,426 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 21 मरीजों की मौत हुई।
इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,59,314 हो गई है। इनमें से अब तक 1,41,454 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 167 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में पहले पायदान पर है।