Page Loader
ओमिक्रॉन का खतरा: दिल्ली में लागू हुआ 'येलो अलर्ट', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

ओमिक्रॉन का खतरा: दिल्ली में लागू हुआ 'येलो अलर्ट', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान

Dec 28, 2021
02:48 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब दिल्ली में पाबंदियों को सख्त किया जाएगा। इसमें नाइट कर्फ्यू, ऑड-ईवन के आधार पर दुकानों का संचालन जैसी पाबंदियां होगी। बता दें कि मंगलवार तक दिल्ली में ओमक्रॉन के 165 मामले सामने आ चुके हैं। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

बैठक

बैठक में बनी येलो अलर्ट लागू करने पर सहमति

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई और इस पर तत्काल नियंत्रण के लिए कई फैसले किए गए। इसी तरह बैठक में दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करने पर भी सहमति बनी। इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान कर दिया।

ऐलान

दिल्ली में फिर से लागू किया जा रहा है GRAP- केजरीवाल

NDTV के अनुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "जुलाई में हमने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) बनाया था, ताकि साइंटिफिक तारिक से पाबंदियां लगाई जा सके सकें। अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत येलो अलर्ट लागू किया जा रहा है और पाबंदियां लगाई जाएगी।" उन्होंने कहा, "लागू होने वाले प्रतिबंधों पर एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।"

चिंता

दिल्ली में पिछले कई दिनों से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले- केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन डरने की ज़रूरत नहीं है। अधिकतर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं। अस्पतालों और डॉक्टर की भी ज़रूरत नहीं है। घबराने की ज़रूरत नहीं है, सरकार भी पहले से तैयार है।" उन्होंने कहा, " हमने कहा था कि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत से अधिक होने पर येलो अलर्ट होगा। पिछले दो दिनों से पॉजिटिविटी रेट इससे अधिक है। ऐसे में GRAP लागू किया है।"

बयान

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की मास्क पहनने की अपील

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "हम नहीं चाहते की कोरोना फैले। इसलिये बार-बार कह रहे है कि कही भी जाओ तो मास्क जरूर लगाएं। इसके बाद भी बहुत सारी तस्वीरें ऐसी आ रही हैं, जिनमें लोग बिना मास्क के ही घूमते दिख रहे हैं।"

सवाल

क्या होता है येलो अलर्ट?

बता दें कि GRAP के तहत येलो अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोरोना संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। येलो अलर्ट के तहत नाइट कर्फ्यू लगाना, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलना, मेट्रो तथा सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों की क्षमता 50 प्रतिशत करना, रेस्टोरेंट और बार की क्षमता को 50 प्रतिशत करने जैसे उपाय किए जाते हैं।

ओमिक्रॉन

देश में 670 पर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या

बता दें कि देश में मंगलार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 670 पर पहुंच गई है। इसमें महाराष्ट्र 167 मामलों के साथ पहले पायदान पर है, वहीं दिल्ली 165 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी तरह गुजरात (73), तेलंगाना (55), केरल (57), राजस्थान (46), तमिलनाडु (34), कर्नाटक (38), हरियाणा (12), मध्यप्रदेश (9), ओडिशा (8), आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छह-छह, उत्तराखंड चार, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में तीन-तीन, मामले सामने आए हैं।