बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने और तीसरी खुराक को लेकर जल्द हो सकता है फैसला
भारत में बच्चों का वैक्सीनेशन और व्यस्कों को तीसरी खुराक लगाने के मुद्दे पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, वैक्सीनेशन पर बनाया गया सलाहकार समूह अगले दो हफ्तों में बैठक करने जा रहा है। इसमें बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने और दो खुराक ले चुके व्यस्कों की तीसरी खुराक देने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। समूह की सिफारिशों के आधार पर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है।
जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने के कयास
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के लिए जनवरी से और सभी बच्चों के लिए मार्च से वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। इसी महीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि सरकार बच्चों को वैक्सीन लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है और इस संबंध में विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही निर्णय किया जाएगा। बता दें कि जायडस कैडिला की वैक्सीन को किशोरों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।
तीसरी खुराक पर भी होगी चर्चा
सूत्रों ने बताया कि नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) अपनी बैठक में तीसरी खुराक को लेकर भी विस्तृत योजना तैयार करेगा। यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कई अध्ययनों में सामने आया है कि एक समय के बाद वैक्सीन से मिली सुरक्षा कम होने लगती है और संक्रमण से बचाव के लिए तीसरी खुराक की जरूरत पड़ रही है। कई देशों ने तीसरी खुराक देना शुरू भी कर दिया है।
तीसरी खुराक पर चल रही बहस
एक तरफ जहां कम होती सुरक्षा को लेकर तीसरी खुराक लगाने की बात कही जा रही है, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और कई विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तीसरी खुराक लगाने की जरूरत नहीं है और पहले पूरी आबादी को दो खुराकों के साथ वैक्सीनेट किया जाए। WHO ने वैक्सीन वितरण में असमानता की तरफ ध्यान दिलाते हुए अमीर देशों के तीसरी खुराक लगाने की बजाय इन्हें गरीब देशों को देने को कहा है।
केंद्र से दोनों मांगे कर चुका है केरल
केरल ने केंद्र सरकार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने और दूसरी बीमारियों से ग्रसित लोगों को बूस्टर शॉट (तीसरी खुराक) देने की मांग की है। इस संबंध में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मांडविया को पत्र लिखा था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कोविशील्ड की खुराकें के बीच का अंतराल कम करने की भी मांग की थी। जॉर्ज ने बताया कि मांडविया ने उन्हें इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
देश में वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 1,16,87,28,385 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 32,99,337 खुराकें लगाई गईं। धीरे-धीरे वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ रहा है।
सक्रिय मामलों में आ रही गिरावट
भारत में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,488 नए मामले सामने आए और 249 मरीजों की मौत हुई। ये बीते साल मई के बाद एक दिन में दर्ज हुए सबसे कम मामले हैं। रविवार की बढ़ोतरी के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,18,901 हो गई है। इनमें से 4,65,911 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,18,443 हो गई है।