
वैक्सीनेशन अभियान में बना नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 43 लाख लोगों को लगाई वैक्सीन
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के तहत मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। सोमवार को देश में 96,982 नए मामले सामने आए हैं।
इसी बीच सरकार ने महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को भी बढ़ा दिया है।
देश में सोमवार को रिकॉर्ड 43 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई गई है। यह वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद एक दिन में लगी वैक्सीन की सबसे बड़ी संख्या है।
शुरुआत
देश में 16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
भारत में 16 जनवरी से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' के साथ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी।
शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को वैक्सीन दी गई। इसके बाद 1 मार्च से 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।
1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
वैक्सीनेशन
देश में अब तक लगाई जा चुकी है 8.31 करोड़ खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार तक वैक्सीन की 8,31,10,926 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
सोमवार को कुल 43,00,966 खुराकें लगाई गई थी। इनमें 39,00,505 लाभार्थियों को पहली और 4,00,461 को दूसरी खुराक दी गई थी। यह एक दिन में लगाई गई खुराकों की सबसे अधिक संख्या है।
इससे पहले 1 अप्रैल को एक दिन में वैक्सीन की सबसे ज्यादा 36,71,242 खुराकें लगाई गई थी। सरकार ने प्रतिदिन 50 लाख खुराक लगाने का लक्ष्य रखा है।
जानकारी
7.22 करोड़ लोगों को लगी पहली खुराक
देश में अब तक के वैक्सीनेशन में 7,22,77,309 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इसी तरह 1,08,33,617 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। ऐसे में भारत इतनी संख्या में दोनों खुराक देने वाला पहला देश बन गया है।
सबसे ज्यादा
पांच राज्यों में लगी सबसे अधिक 44.34 प्रतिशत खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक लगी कुल 8,31,10,926 खुराकों में से 44.34 प्रतिशत यानी 3,68,55,802 खुराकें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल राज्यों में लगाई गई है।
इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 81,27,248 खुराक, गुजरात में 76,89,507 खुराक, राजस्थान में 72,99,305 खुराक, उत्तर प्रदेश में 71,98,372 खुराक और पश्चिम बंगाल में 65,41,370 खराकें लगाई गई है।
इसी तरह शेष खुराकें देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगाई गई हैं।
अपील
सरकार ने की वैक्सीनेशन बढ़ाने की अपील
बता दें कि तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की भी अपील की है।
सरकार का कहना है कि जितने अधिक लोगों को वैक्सीन लगेगी महामारी से सुरक्षा उतनी ही अधिक होगी।
इसके अलावा सरकार ने राज्यों से परीक्षण, पहचान, बेहतर उपचार और कोरोना महामारी के नियमों का पालना कराने के लिए भी कहा है। इसके जरिए ही महामारी के प्रकोप से बचा जा सकता है।
मांग
उद्धव ठाकरे ने की 25 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की मांग
इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 25 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति देने की मांग की है।
इसी तरह उन्होंने मुंबई, पुणे, ठाणे नासिक, औरंगाबाद और नागपुर में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए वैक्सीन की 1.5 करोड़ अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराने की भी मांग की है।
उनसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वैक्सीनेशन से पाबंदी हटाने की मांग कर चुके हैं।
संक्रमण
भारत में यह है कोराना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए और 446 मरीजों की मौत हुई है। ऐसे में पिछले दिन की तुलना में मामलों में 6,608 मरीजों की कमी आई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है। इनमें से 1,65,547 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,88,223 हो गई है।