अहमदाबाद: धमाकों के बाद कपड़ा गोदाम में लगी आग, नौ मजदूरों की मौत और कई घायल
अहमदाबाद के पिराना-पिपलाज मार्ग पर नानूकाका एस्टेट में एक कपड़ा गोदाम में धमाकों के बाद लगी आग से नौ मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। धमाकों से गोदाम का एक हिस्सा गिर गया। ऐसे में मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अग्निशमन विभाग की 24 दमकलें मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।
केमिकल प्लांट में धमाके के बाद गोदाम में लगी आग
अहमदाबाद फायर एंड इमर्जेंसी सर्विस के प्रमुख मिनोच दस्तूर ने बताया कि दोपहर में कपड़ा गोदाम के पास स्थित एक केमिकल प्लांट अचानक एक बाद एक पांच धमाके हुए थे। इससे केमिकल प्लांट से सटे कपड़ा गोदाम का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया और उसमें आग लग गई। मलबे में दबने से नौ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन को जिंदा बचा लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यहां देखें वीडियो
कपड़ा गोदाम में जलकर राख हुआ लाखों का माल
दमकल विभाग के अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि केमिकल प्लांट में धमाके संभवत: रासायनिक पदार्थों के मिश्रण से हुए हैं। उन्होंने बताया कि कपड़ा गोदाम में लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में अन्य मजदूरों के भी दबे होने की आशंका है। ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि केमिकल प्लांट में आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
केमिकल प्लांट के अवैध रूप से संचालित होने का आरोप
कपड़ा गोदाम मालिक ने आरोप लगाया है कि उसके गोदाम के बगल में संचालित केमिकल प्लांट अवैध रूप से चल रहा था। प्लांट में फायर सेफ्टी सिस्टम भी नही मिला है। जयेश खादिया ने बताया कि घटनास्थल की फरेंसिक जांच भी की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौके पर 50 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन गोदाम से अभी भी आग की लपटे निकल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर जताया शोक
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'अहमदाबाद के कपड़ा गोदाम में आग के चलते लोगों की जान जाने से दुख हुआ हैं। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन सभी प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचा रहा है।' इसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपणाी ने भी घटना पर खेद जताते हुए अधिकारियों को हताहतों की मदद के आदेश दिए हैं।