भारत में महिंद्रा थार समेत इन कारों की भारी मांग, महीनों का है वेटिंग पीरियड
भारत ऑटो कंपनियों के लिए बड़ा बाजार है। यहां अपने कदम जमाने के लिए विभिन्न ऑटो कंपनियां एक से एक अच्छी कारें लॉन्च करती हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। महिंद्रा थार से लेकर किआ सोनेट तक कुछ कारें तो भारतीय बाजार में इतनी लोकप्रिय हैं कि उन्हें अपने घर लाने के लिए ग्राहकों को एक या दो नहीं बल्कि कई महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है। यहां ऐसी ही कुछ लोकप्रिय कारें बताई हैं।
महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
फिलहाल भारतीय बाजार में महिंद्रा की SUV थार को काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी बढ़ती मांग के कारण वेरिएंट्स के अनुसार इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 10 महीने तक का इंतजार करना होगा। थार में 150bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क देने वाला 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 130bhp की पावर के साथ 300Nm का टॉर्क देने वाला 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
इस समय भारत में हुंडई क्रेटा की भी काफी मांग है। इसे अभी बुक करने पर लगभग नौ महीने के बाद इसकी डिलीवरी ग्राहक को की जाएगी। इसमें मिलने वाला 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क, 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क और 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की अर्टिगा इस समय भारत में सबसे ज्यााद बिकने वाली MPV है। इसकी बढ़ती मांग के कारण इसका वेटिंग पीरियड वेरिएंट्स के अनुसार छह से आठ महीने तक का है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 105bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 138Nm का टॉर्क देता है। यह चार स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 7.69-10.47 लाख रुपये के बीच में है।
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)
पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई निसान की मैग्नाइट का जलवा आज भी बरकरार है। इसे अभी बुक करने पर ग्राहकों को इसके लिए छह महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा। इसमें 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क देने वाला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 100bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क देने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 5.49-9.89 लाख रुपये के बीच में है।
किआ सोनेट (Kia Sonet)
किआ की सोनेट भी इस समय भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से है। इसकी डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लगभग छह महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है।