शरद पवार की तबीयत खराब, सर्जरी के लिए बुधवार को किए जाएंगे अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें बुधवार को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने आज ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पवार के गॉल ब्लैडर में समस्या है। बीमारी के कारण उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
पवार के बीमार होने की यह बात ऐसे समय पर सामने आई है जब महाराष्ट्र में सियासी संकट छाया हुआ है।
जानकारी
कल शाम पेट में दर्द होने के बाद कराई गई पवार की जांच
शरद पवार के बीमार होने की जानकारी देते NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया, 'कल शाम हमारे पार्टी अध्यक्ष शरद पवार पेट में दर्द की वजह से असहज महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्हें जांच के लिए कैंडी अस्पताल ले जाया गया। जांच में सामने आया कि उनके गॉल ब्लैडर में समस्या है। वह खून पतला करने की दवाएं लेते हैं जिन्हें अब इस समस्या के कारण बंद किया जा रहा है।"
बयान
पवार की होगी एंडोस्कोपी और सर्जरी- मलिक
मलिक ने आगे बताया कि पवार को 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। उन्होंने अगली जानकारी तक पवार के सभी कार्यक्रम रद्द होने किए जाने की सूचना भी दी।
सियासी
बड़े सियासी संकट से गुजर रही है महाराष्ट्र सरकार
पवार के बीमार होने की यह बात ऐसे समय पर सामने आई है जब NCP, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार एक बड़े सियासी संकट का सामना कर रही है।
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी गाड़ी मिलने के मामले में उसके एक पुलिस अधिकारी सचिव वाजे को गिरफ्तार किया गया है, वहीं वाजे से नजदीकी के कारण वरिष्ठ अधिकारी परमबीर सिंह को भी मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हाथ धोना पड़ा है।
आरोप
गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे हैं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भी गंभीर आरोप लगे हैं और परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर देशमुख के वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि देशमुख पुलिसकर्मियों को घर बुलाकर मामलों की जांच को विशेष दिशा में ले जाने को कहते थे।
इसी के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है।
बचाव
देशमुख के समर्थन में उतर चुके हैं शरद पवार
शरद पवार मामले में देशमुख का बचाव कर चुके हैं और उन्होंने परमबीर सिंह के आरोपों पर संदेह व्यक्त करते हुए इनके समय पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि सिंह ने कमिश्नर रहते हुए ये आरोप क्यों नहीं लगाए।
इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया था कि सिंह ने अंबानी मामले और ऑटो पार्ट्स डीलर मनसुख हीरेन की हत्या के मामले की जांच को भटकाने के लिए देशमुख पर आरोप लगाए हैं।
गठबंधन में तनाव
अमित शाह से शरद पवार की मुलाकात की खबरों ने तनाव को बढ़ाया
देशमुख के मामले ने सत्तारूढ़ गठबंधन में भी तनाव पैदा किया है। शिवसेना को लगता है कि पूरे मामले से सरकार और राज्य का नाम खराब हुआ है, वहीं NCP अपने नेता देशमुख का बचाव कर रही है।
इस बीच शनिवार को अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शरद पवार के बीच मुलाकात की खबरों ने तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि NCP इस तरह की कोई मुलाकात होने की बात से इनकार कर चुकी है।