महाराष्ट्र: नियमों को नहीं मान रहे लोग, मुख्यमंत्री ने दिया लॉकडाउन की तैयारी करने का निर्देश
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से लॉकडाउन की तैयारी करने को कहा है क्योंकि लोग संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आज कोविड टास्क फोर्स की एक बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए। बैठक में मामलों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता जाहिर की गई और इससे राज्य में एक बड़ा स्वास्थ्य संकट खड़ा होने की आशंका जताई गई।
मामलों में वृद्धि जारी रहने पर बढ़ सकती हैं मौतें- टास्क फोर्स
आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में अधिकारियों और टास्क फोर्स के सदस्यों ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। अधिकारियों ने कहा कि मामलों में वृद्धि जारी रहने से राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित मौतें बढ़ सकती हैं। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य को स्वास्थ्य संकट का भी सामना करना पड़ सकता है और कोरोना मरीजों के इलाज के इंतजाम की कमी पड़ सकती है।
नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग, इसलिए लॉकडाउन के लिए मजबूर- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि चूंकि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, प्रशासन को लॉकडाउन की तरफ बढ़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ठाकरे ने आम जनता को सरकारी दफ्तरों में आने से रोकने का निर्देश भी दिया है।
अब तक भरे इतने बेड और वेंटीलेटर्स
वहीं राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि राज्य में उपलब्ध 3.75 लाख आइसोलेशन बेडों में से 1.07 लाख बेड भर चुके हैं और बाकी भी तेजी से भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60,349 ऑक्सीजन बेडों में से 12,701 बेड और 9,030 वेंटीलेटर्स में से 1,881 वेंटीलेटर्स भी भर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, उससे मरीजों के इलाज के लिए किया गया इंतजाम कम पड़ सकता है।
महाराष्ट्र में आज से लागू होने जा रहा है नाइट कर्फ्यू
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं और राज्य में आज से नाइट कर्फ्यू भी लागू हो जाएगा। यह कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। ड्रामा थिएटरों को भी बंद कर दिया गया है और रेस्टोरेंट्स, गार्डन और मॉल आदि कर्फ्यू के समय बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में क्या है महामारी की स्थिति?
महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है जो पहली लहर के चरम को भी पार कर चुकी है। पहली लहर में जहां एक दिन में अधिकतम लगभग 24,000 नए मामले सामने आए थे, वहीं मौजूदा लहर में लगभग 36,000 नए मामले सामने आ चुके हैं और अभी भी मामलों में वृद्धि जारी है। राज्य में कुल 26,73,461 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 54,073 मौतें हुई हैं।