Page Loader
कोरोना: बीते दिन देश में पहली बार 10 लाख से ज्यादा टेस्ट, मिले 69,878 नए मरीज

कोरोना: बीते दिन देश में पहली बार 10 लाख से ज्यादा टेस्ट, मिले 69,878 नए मरीज

Aug 22, 2020
09:34 am

क्या है खबर?

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 30 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देशभर में 69,878 नए मरीज मिले और 945 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए हैं। इनमें से 6,97,330 सक्रिय मामले हैं, 22,22,577 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 55,794 लोगों की मौत हुई है।

डाटा

रिकवरी रेट बढ़कर 74.30 प्रतिशत हुई

अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 63,631 मरीज ठीक हुए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। अब तक 22,22,577 लोग ठीक हो चुके हैं। देश की रिकवरी रेट 74.30 प्रतिशत है।

कोरोना वायरस टेस्ट

देश में पहली बार 10 लाख से अधिक टेस्ट

देश में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद 21 अगस्त को पहली बार 10 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते दिन देशभर में 10,23,836 सैंपल का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। इसके साथ ही देश में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,44,91,073 हो गई है। बीते कुछ दिनों से टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ी है।

जानकारी

शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 24 अगस्त को कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण

ये है पूरी दुनिया की स्थिति

पूरी दुनिया की बात करें तो 'जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी' के अनुसार, अब तक 2.28 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7.98 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 56.21 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.75 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 35.32 लाख संक्रमितों में से 1.13 लाख मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।

उम्मीद

दो साल में कोरोना महामारी से उबर जाएगी दुनिया- WHO

WHO ने उम्मीद जताई है कि दुनिया दो साल से कम समय में कोरोना वायरस महामारी से उबर जाएगी। संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, "हमें उम्मीद है कि यह महामारी दो साल से भी कम समय में खत्म हो जाएगी।" उन्होंने इसे सदी में एक बार आने वाला स्वास्थ्य संकट बताते हुए कि वैश्वीकरण के कारण यह 1918 में आई महामारी से तेजी से फैली है, लेकिन अब इसे रोकने के लिए तकनीक उपलब्ध है।

बयान

वैक्सीन से खत्म नहीं होगी महामारी- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख का कहना है कि वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण हथियार हो सकती है, लेकिन यह अपने दम पर महामारी को खत्म नहीं कर सकती। डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, "वैक्सीन महत्वपूर्ण है और हम उम्मीद करते हैं कि यह जल्द से जल्द आए, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई वैक्सीन इस खतरनाक महामारी को अपने दम पर खत्म कर देगी।"