हरियाणा: कल से शनिवार-रविवार को होगा पूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुलेंगी
देश के साथ हरियाणा राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक बार फिर से सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी। इसके तहत अब राज्य में प्रत्येक शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकान और ऑफिस बंद रहेंगे। इसकी सख्ती से पालना कराई जाएगी।
बेहतरीन प्रयासों के बाद भी बढ़ रहा है संक्रमण- विज
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि राज्य में एहतियात के तौर पर शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतरीन प्रयासों के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सप्ताहांत प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस तरह से कोरोना संक्रमण की चेन टूटने की उम्मीद जताई।
पहले मुख्यमंत्री खट्टर ने किया था सप्ताहांत लॉकडाउन से इनकार
गत 27 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा था कि उनकी राज्य में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा था कि संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताहांत लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं है। राज्य की स्थिति देश के कई अन्य राज्यों से बेहतर है। राज्य में स्थिति करीब-करीब समान्य होने के करीब है। यदि किसी लॉकडाउन को 14 दिन से कम के लिए लगाया जाता है तो उसका कोई औचित्य नहीं है।
मुख्यमंत्री ने सप्ताहांत लॉकडाउन बताया था महज एक धारणा
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि सप्ताहांत लॉकडाउन का प्रस्ताव केवल यह धारणा देता है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ किया जा रहा है। जब तक कोरोना संक्रमित को 14 दिन क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा, तब तक संक्रमण फैलता रहेगा।
हरियाणा में यह है कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति
हरियाणा में गुरुवार को सामने आए 996 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,926 हो गई है। इनमें से 578 लोगों की मौत हो चुकी है और 42,793 उपचार के बाद ठीक हो गए। वर्तमान में 7,555 ही सक्रिय मामले हैं। बता दें कि हरियाणा में पिछले कई दिनों से 800 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 1,000 के करीब नए मामले पहुंचते ही सरकार ने सप्ताहांत प्रतिबंध का निर्णय ले लिया।
पंजाब में भी 31 अगस्त तक लागू है लॉकडाउन
बता दें कि पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 126 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन लागू कर रखा है। इसके अलावा सबसे प्रभावित पांच शहरों में सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक और निजी परिवहन, सार्वजनिक समारोह (शादियों और अंतिम संस्कारों को छोड़कर) पर प्रतिबंध लगाने के साथ गैर-जरूरी सामान बेचने वाली 50 फीसदी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर रखा है।