कोरोना वायरस: आधी कामयाब वैक्सीन से भी नियंत्रण में आ जाएगी महामारी- एंथनी फाउची
क्या है खबर?
संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ और अमेरिका की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर एंथनी फाउची ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक सुरक्षित वैक्सीन दुनिया के सामने होगी।
उन्होंने कहा कि आधी कामयाब वैक्सीन भी एक साल के भीतर दुनिया को पहले की तरह सामान्य बनाने के लिए पर्याप्त होगी।
फाउची का बयान ऐसे समय में आया है जब सात संभावित वैक्सीन ट्रायल के अंतिम दौर में हैं।
उम्मीद
अगले साल आम लोगों तक पहुंचेंगी वैक्सीन- फाउची
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर कई बार टिप्पणियां कर चुके हैं।
उनका कहना है कि 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले अमेरिका में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। हालांकि, फाउची उनकी बातों से सहमति नहीं रखते।
फाउची ने कहा कि अगले साल तक ही वैक्सीन आम लोगों तक पहुंचेगी।
उनका कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि वैक्सीन 100 प्रतिशत प्रभावी होगी, लेकेिन आधी कामयाब वैक्सीन भी जनजीवन को सामान्य बना देगी।
बयान
अगले साल के अंत तक नियंत्रण में होगा कोरोना वायरस- फाउची
फाउची ने कहा कि अगर अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो कोरोना वायरस महामारी को 2021 के अंत तक 'काफी हद तक नियंत्रण' में लाया जा सकता है।
बयान
आधी कामयाब वैक्सीन से सामान्य हो जाएगा जनजीवन- फाउची
फाउची ने एक इंटरव्यू में कहा, "अगर अगले साल वैक्सीन आती है तो 2021 के अंत तक महामारी को नियंत्रण में लाया जा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम वायरस को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इतिहास में सिर्फ स्मॉलपॉक्स को खत्म किया जा सका है, लेकिन इससे महामारी इतने नियंत्रण में आ जाएगी कि हम सामान्य जनजीवन शुरू कर सकेंगे। हम अर्थव्यवस्था और रोजगार को पटरी पर ला सकेंगे।
कोरोना वायरस वैक्सीन
आधी कामयाब वैक्सीन का मतलब क्या?
आधी कामयाब वैक्सीन का मतलब है कि यह जिन लोगों को दी जाएगी, उनमें से 50 प्रतिशत ही कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसा हो सकता है कि जिन लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी, उनके संक्रमण से बचने की संभावना 50 प्रतिशत हो जाएगी।
अमेरिका के ड्रग नियामक ने कहा था कि वह 70 प्रतिशत प्रभावी वैक्सीन को मंजूरी देगा, लेकिन अब वह 50 प्रतिशत कारगर वैक्सीन को हरी झंडी देने को तैयार है।
संदेह
रूस की वैक्सीन को लेकर फाउची ने जताया शक
एंथनी फाउची ने एक बार फिर रूस की वैक्सीन को लेकर शक जाहिर किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें वैक्सीन की सुरक्षा और असर को लेकर पूरा शक है। वैक्सीन होना और ये सुरक्षित और कारगर भी होना दो अलग चीजें हैं।
उन्होंने कहा, "अगर हम लोगों को नुकसान पहुंचाने का जोखिम लेकर उन्हें कुछ ऐसी चीज देना चाहते हैं, जो काम न करें तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। हम अगले हफ्ते से ऐसा कर सकते हैं।"
जानकारी
रूस ने किया वैक्सीन तैयार करने का दावा
दरअसल, रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन तैयार कर ली है। रूस ने 'स्पूतनिक वी' नामक इस वैक्सीन के पहले बैच का उत्पादन भी कर लिया है। सबसे पहले इसे स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा।
संक्रमण
लगातार फैलता जा रहा कोरोना का प्रकोप
वैक्सीन के इंतजार के बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरे विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.14 करोड़ हो गई है, जिनमें से 7.71 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 53.61 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.69 लाख लोगों की मौत हुई है।
वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या 25,89,682 और मृतकों की संख्या 49,980 हो गई है।