भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन से जुड़े सभी प्रावधान जानें यहाँ
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 42 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है। राज्य के स्वामित्व वाला SBI होम लोन के लिए सबसे पसंदीदा बैंकों में से एक है। लगातार होम लोन में वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि लोग किराया देने की बजाय ख़ुद का अपना घर ख़रीदना चाहते हैं। ऐसे में आप भी आसानी से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको SBI के होम लोन के प्रावधान बताते हैं।
SBI होम लोन की ब्याज दरें और अन्य विवरण
SBI के होम लोन की ब्याज दर 8.6% से शुरू होकर 9.3% तक है। ब्याज दरें कई कारकों के आधार पर हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग भी हो सकती हैं। इनमें से कुछ कारकों में लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो, आवेदक का जोखिम स्कोर, चाहे आवेदक वेतनभोगी हो, आय, क्रेडिट स्कोर आदि शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों की अपेक्षा महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज दर 0.05% तक कम है।
SBI होम लोन पर प्रेसेसिंग फ़ीस
SBI, होम लोन प्रोसेसिंग फ़ीस के तौर पर कम से कम 2,000 रुपये और ज़्यादा से ज़्यादा 10,000 रुपये लेता है। बैंक लोन का 0.35% प्रोसेसिंग फ़ीस के रूप में लेता है। SBI की वेबसाइट के अनुसार, 31 मई तक लोन प्रोसेसिंग फ़ीस माफ़ है।
75 लाख तक के लोन पर वेतनभोगी आवेदकों के लिए ब्याज दर
जो वेतनभोगी महिलाएँ भारतीय स्टेट बैंक से 30 लाख रुपये तक का लोन लेती हैं, उनसे 8.6 से 8.7% तक ब्याज दर लिया जाता है, जबकि, अन्य वेतनभोगी ग्राहकों से इतने लोन के लिए ब्याज दर 8.65 से 8.75% है। वहीं, 30 से 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए वेतनभोगी महिलाओं से 8.85 से 8.95% तक ब्याज लिया जाता है, जबकि अन्य वेतनभोगी लोगों से 8.9 से 9% तक ब्याज लिया जाता है।
गैर-वेतनभोगी लोगों के लिए SBI होम लोन ब्याज दरें
गैर-वेतनभोगी महिला आवेदकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक 30 लाख रुपए तक के लोन पर 8.75 से 8.85% ब्याज लेता है।जबकि, गैर-वेतनभोगी अन्य आवेदकों के लिए इतने ही लोन पर SBI 8.8 से 8.9% की दर से ब्याज लेता है। वहीं, 30-75 लाख रुपये के लोन के लिए SBI गैर-वेतनभोगी महिलाओं से 9 से 9.1% की दर से ब्याज लेता है, जबकि अन्य गैर वेतनभोगी उधारकर्ताओं के लिए ब्याज दर 9.05 से 9.15% के बीच है।
75 लाख रुपये से ज़्यादा के होम लोन के लिए ब्याज दरें
वेतनभोगी महिलाओं को 75 लाख रुपये से ज़्यादा का होम लोन 8.96-9.05% और अन्य वेतनभोगी व्यक्तियों को 9-9.1% के ब्याज दर से दिया जाता है। वहीं, गैर-वेतनभोगी महिलाओं से 9.1-9.2% और अन्य गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों को 9.15-9.3% की दर से ब्याज लिया जाता है।