Page Loader
कोविड मृतकों के परिजनों को देना होगा मुआवजा, राशि खुद तय करे सरकार- सुप्रीम कोर्ट
कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा

कोविड मृतकों के परिजनों को देना होगा मुआवजा, राशि खुद तय करे सरकार- सुप्रीम कोर्ट

Jun 30, 2021
12:17 pm

क्या है खबर?

सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार से कहा कि उसे कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देना होगा, हालांकि कितना मुआवजा देना है, यह सरकार खुद से तय कर सकती है। कोर्ट ने इस मुआवजे से संबंधित गाइडलाइंस बनाने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) को छह दिन का समय दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि NDMA अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रही है।

फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई NDMA को फटकार

सुनवाई के दौरान NDMA को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसने आपदा प्रबंधन अधिनियम के संबंधित प्रावधान देखे हैं और इसके अंतर्गत मुआवजा देना अनिवार्य है। कोर्ट ने कहा, "ये NDMA का कर्तव्य है कि वह राहत कार्य और मुआवजे का न्यूनतम मानक तय करे। ये कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय प्राधिकरण अपने कर्तव्य में असफल रहा है।" मुआवजे की राशि कितनी होगी, कोर्ट ने इसका फैसला सरकार पर छोड़ दिया है।

जानकारी

कोविड के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ऐसे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने को भी कहा जिनमें साफ तौर पर मौत का कारण कोविड लिखा हो। परिवार के संतुष्ट न होने पर मौत का कारण बदलने का प्रावधान करने को भी कहा गया है।

मामला

केंद्र ने कहा था- नहीं दे सकते 4 लाख रुपये का मुआवजा

बता दें कि जस्टिस अशोक भूषण औऱ जस्टिस एमआर शाह की सुप्रीम कोर्ट बेंच एक ऐसा याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजा देने की मांग की गई है। इस याचिका में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का अनुरोध किया गया था। हालांकि पिछली सुनवाई में केंद्र ने साफ कर दिया था कि इतना मुआवजा नहीं दिया जा सकता।

हलफनामा

गंभीर वित्तीय दबाव में हैं राज्य सरकारें- केंद्र

केंद्र सरकार ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के कारण केंद्र और राज्य की सरकारें पहले ही कर राजस्व में कमी और स्वास्थ्य पर बढ़ रहे खर्च के कारण गंभीर वित्तीय दबाव में है। अगर आपदा राहत प्रबंधन फंड को मुआवजे के तौर पर बांट दिया जाता है तो राज्यों के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई मुश्किल हो जाएगी और यह स्वास्थ्य खर्च को प्रभावित कर सकता है। उसने कहा कि यह फायदा करने की जगह नुकसान कर सकता है।

कोरोना का कहर

देश में अब तक हो चुकी हैं 3.98 लाख मौतें

बता दें कि देश में मंगलवार तक कोरोना संक्रमण से 3,98,454 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 817 मौतें मंगलवार को हुईं। वास्तविक मौतों का आंकड़ा इस आधिकारिक आंकड़े से कई अधिक बताया जा रहा है। कुल संक्रमितों की बात करें तो अब तक कुल 3,03,62,848 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। मंगलवार को 45,951 लोग संक्रमित पाए गए। सक्रिय मामले लगभग 38 लाख के चरम से कम होकर 5,37,064 पर आ गए हैं।