#DailyReport: भारत में 70,000 के पार हुए कोरोना वायरस के मामले, लगभग 2,300 की मौत
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में 3,604 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। इसके अलावा सोमवार को 87 मरीजों की मौत हुई और कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,293 पर पहुंच गया। बता दें कि रविवार को भारत में 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक थे।
इन चार राज्यों में सामने आए सबसे अधिक मामले
अगर राज्यों के आंकड़े देखें तो एक बार फिर से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली ज्यादातर नए मामलों के लिए जिम्मेदार रहे। महाराष्ट्र में 1,230 नए मामले सामने आए और ये लगातार छठवां ऐसा दिन था जब राज्य में 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। वहीं तमिलनाडु में 798 नए मामले सामने आए जो राज्य में एक दिन में सबसे अधिक नए मामले हैं। गुजरात और दिल्ली में भी 300-300 से अधिक नए मामले सामने आए।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा
देश में कोरोना वायरस के संक्रमणों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 22,455 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जो कुल मामलों के 31.74 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य, गुजरात दूसरे नंबर पर
देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 23,401 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। ये देश के कुल आंकड़ों के एक तिहाई के बराबर है। राज्य में 868 लोगों की मौत हुई है। गुजरात दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां 513 मौत समेत 8,541 लोगों को संक्रमित पाया गया है। तमिलनाडु में 8,002 और दिल्ली में 7,233 मामले हैं।
लॉकडाउन में ढील के साथ मामले बढ़ने की आशंका
बता दें कि कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है और धीरे-धीरे करके इसमें ढील दी जा रही है। ढील के साथ-साथ कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए मामलों पर निगरानी रखने के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाई है जिसके तहत देश के सभी 733 जिलों में हर हफ्ते 200 लोगों का टेस्ट किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
लॉकडाउन का मौजूदा तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है और इससे आगे की रणनीति पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, "मैं यह मानता हूं कि लॉकडाउन के पहले चरण में उठाए गए कुछ कदमों की दूसरे चरण में जरूरत नहीं थी। इसी तरह तीसरे चरण के कदमों की चौथे चरण में जरूरत नहीं होगी।"