WWE द्वारा रिलीज़ किए गए ये रेसलर्स बन सकते हैं सुपरस्टार्स

कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व ठहर सा गया है और इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। भले ही WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है, लेकिन कोरोना का असर उनकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। कटौती करने के लिए कंपनी ने हाल ही में कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया है, लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी थे जो भविष्य में सुपरस्टार बनने की क्षमता रखते हैं। एक नजर ऐसे ही पांच रेसलर्स पर।
रुसेव कंपनी के काफी ज़्यादा पसंद किए जाने वाले रेसलर्स में से एक थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह कंपनी में अपनी पोजीशन से नाखुश थे। दर्शकों को खींचने की क्षमता रखने वाले रुसेव के पास भविष्य का सुपरस्टार बनने की क्षमता थी, लेकिन उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। हालांकि, उनके पास AEW में जाकर खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में स्थापित करने का बेहतरीन मौका है।
इम्पैक्ट रेसलिंग को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले एरिक यंग ने WWE की NXT ब्रांड पर अदभुत प्रदर्शन किया था। कंपनी की इस ब्रांड को वह अकेले दम पर काफी आगे ले गए थे और लोग उन्हें मेन इवेंट में देखने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, उन्हें मेन इवेंट में मौका नहीं मिला और वह रिलीज़ कर दिए गए। वह दोबारा इम्पैक्ट जाकर अपनी लेगेसी को हासिल कर सकते हैं।
14 साल तक कंपनी में रहने वाले काफी अनुभवी हीथ स्लेटर को भी रिलीज़ कर दिया गया है। स्लेटर भले ही बहुत बड़े स्टार नहीं थे, लेकिन उनके पास स्किल थी और उसी के दम पर उन्होंने चार बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। रायनो के साथ पहला स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले स्लेटर के पास इतना अनुभव है कि वह किसी भी अन्य कंपनी में जाकर सफलता हासिल कर सकते हैं।
जैक राइडर भी कंपनी के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक थे। उन्हें शुरुआती दौर में अच्छा पुश मिला था और सिंगल प्रतियोगिताओं में उन्होंने खिताब भी जीते थे। 34 वर्षीय राइडर भी पिछले समय में रिलीज़ किए गए ड्रू मैकइंटायर से प्रेरणा ले सकते हैं जिन्होंने दूसरी जगह खुद को साबित करने के बाद WWE में दोबारा वापसी की है। राइडर के पास सफलता हासिल करने के लिए जरूर स्किल है।
इम्पैक्ट रेसलिंग और इंडिपेंडेंट सर्किट में सफलता हासिल करने वाले EC3 ने जब WWE ज्वाइन किया था तो उनसे यहां भी उसी प्रकार की सफलता की उम्मीद की गई थी। हालांकि, WWE में उनका करियर एकदम पलट गया और बुरी तरह फ्लॉप होने लगे। भले ही उन्हें रिलीज़ किए जाने की उम्मीद सबको थी, लेकिन यह उनके लिए कहीं और जाकर अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करने का अच्छा मौका हो सकता है।