कोरोना वायरस: देश में कुल मृतकों में से 50 प्रतिशत की उम्र 60 साल से कम
गुरुवार तक देश में 1,075 लोगों की कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण मौत हुई थी, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत की उम्र 60 साल से कम थी, जबकि 18 अप्रैल तक जान गंवाने वाले कुल लोगों में से 25 प्रतिशत 60 साल से कम उम्र के थे। दूसरी तरफ देश में हुई कुल मौतों में से केवल 9.2 प्रतिशत लोगों की उम्र 75 साल से ज्यादा थी। यह आंकड़ा पहले 40 प्रतिशत से ज्यादा था।
दो सप्ताह में हुआ इतना फेरबदल
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले कुल लोगों में से 14 प्रतिशत 45 साल से कम, 34.8 प्रतिशत 45-60 साल, 42 प्रतिशत 60-75 साल और 9.2 प्रतिशत 75 साल से अधिक उम्र के थे। इसका मतलब है कि कुल मरने वालों में से 48.8 प्रतिशत की उम्र 60 साल से कम थी। पिछले दो सप्ताह में इन आंकड़ों में काफी फेरबदल हुआ है।
18 अप्रैल तक ये थे आकंड़े
इससे पहले 18 अप्रैल को जारी आंकड़ों में अलग तस्वीर सामने आई थी। 18 अप्रैल तक इस महामारी के कारण भारत में 488 मौतें हुई थीं। इनमें से 42.2 प्रतिशत की उम्र 75 साल से अधिक थी। वहीं 33.1 प्रतिशत मृतक 60-75 साल, 10.3 प्रतिशत 45-60 साल और 14.4 प्रतिशत 45 साल से कम उम्र के थे। यानी उस समय कुल मृतकों में केवल 24.7 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो 60 साल से कम उम्र के थे।
भारत में मृत्यू दर 3.2 प्रतिशत
भारत में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है। यानी 1,000 संक्रमित लोगों में 32 की मौत होती है। वहीं मरने वालों में 78 प्रतिशत दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "आंकड़ों से साफ पता चलता है कि ऐसे बुजुर्ग, जिन्हें पहले से दूसरी बीमारियां हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है क्योंकि उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।"
कुल मृतकों में से 65 प्रतिशत पुरुष
भारत में महिलाओं की तुलना में पुरुष कोरोना वायरस का ज्यादा शिकार हो रहे हैं। 30 अप्रैल तक कोरोना वायरस से हुई मौतों में से 65 प्रतिशत पुरुष थे। यानी यह वायरस महिलाओं की तुलना मे पुरुषों पर ज्यादा भारी पड़ रहा है।
देश में 11 दिनों में दोगुना हो रहे मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुना होने का समय बढ़कर 11 दिन हो गया है, जो लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब जैसे केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में यह समय 11-20 दिन है। वहीं कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में यह 20-40 दिन, असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में 40 दिन से ज्यादा और हिमाचल प्रदेश में 191 दिन से ज्यादा है।
देश में 35,000 से पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 35,000 से पार पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह तक देश में कुल 35,043 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 25,007 सक्रिय मामले हैं, 8,888 ठीक हो चुके हैं और 1,147 की मौत हुई है। वहीं पूरी दुनिया में 32.5 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 2.33 लाख लोगों की मौत हुई है और 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।