
भारत में कोरोना वायरस की वृद्धि दर 15 मार्च के बाद सबसे कम
क्या है खबर?
भारत में शुक्रवार से शनिवार के बीच कोरोना वायरस की वृद्धि दर देश में 100 मामले होने के बाद सबसे कम रही। शुक्रवार सुबह आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे के बीच देश में कोरोना की वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रही जो 15 मार्च को 100 मामले होने के बाद सबसे कम है।
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों के समूह (GoM) की उच्च-स्तरीय बैठक में ये आंकड़े सामने आए।
बैठक
शुक्रवार शाम तक 7.28 प्रतिशत थी कोरोना की वृद्धि दर
इस बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों ने मंत्रियों को देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति और इसे लेकर चल रही तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
बैठक के बाद जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, शुक्रवार शाम तक देश में कोरोना वायरस की वृद्धि दर 7.28 प्रतिशत थी जो आज सुबह गिरकर 5.8 प्रतिशत हो गई।
शुक्रवार सुबह आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे के बीच 1,429 नए मामले सामने आए।
आंकड़े
देश में मृत्य दर 3.1 प्रतिशत, रिकवरी रेट 20 प्रतिशत से अधिक
बैठक में GoM को बताया गया कि देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 3.1 प्रतिशत है यानि हर 1,000 संक्रमितों में से 31 की मौत होती है।
वहीं रिकवरी रेट यानि कुल संक्रमित मरीजों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20.66 प्रतिशत है।
उन्हें बताया गया कि भारत की स्थिति ज्यादातर देशों से बेहतर है और इसे लॉकडाउन के सकारात्मक असर के साथ-साथ क्लस्टर मैनेजमेंट और कंटेनमेंट की रणनीति का नतीजा माना जा सकता है।
बढ़ने की दर
9.1 दिन में दोगुने हो रहे मामले
बैठक में अधिकारियों ने GoM को ये भी बताया कि भारत में अभी 9.1 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, वहीं लॉकडाउन शुरू होने से पहले मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे।
मंत्रियों को हर राज्य में कोरोना के अस्पतालों की संख्या से लेकर आइसोलेशन बेड, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट, N-95 मास्क, वेंटीलेटर्स और ऑक्सीजन सिलेंडर्स की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया।
मंत्रियों ने टेस्टिंग और टेस्ट किट्स की भी जानकारी ली।
पॉजिटिविटी रेट
भारत में लगातार कम बनी हुई है पॉजिटिविटी रेट
गौरतलब है कि 23 मार्च को कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए सशक्त समूह 2 के अध्यक्ष सीके मिश्रा ने बताया था कि भारत में कोरोना वायरस के मामले एक्सपनेंशियल (बहुत तेज) की बजाय लीनियर (कम लेकिन लगातार वृद्धि) तरीके से बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि 400 मामलों के बाद भारत में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट 4-5 प्रतिशत बनी रही, वहीं अन्य देशों में ये बढ़कर 20 से 60 प्रतिशत तक पहुंच गई।
कोरोना वायरस का प्रकोप
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में शनिवार शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,942 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 779 लोगों की मौत हुई है, वहीं 5,210 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है।
महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 6,817 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 301 को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है।