भारत में जुलाई अंत तक चरम पर होंगे कोरोना वायरस के मामले- WHO प्रतिनिधि
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामलों की रफ्तार बढ़ी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के COVID-19 पर विशेष प्रतिनिधि डॉक्टर डेविड नेबारो ने कहा है कि जुलाई अंत तक भारत में महामारी के मामले अपने चरम पर होंगे। उसके बाद इन पर लगाम लगनी शुरू होगी। नेबारो ने यह भी कहा कि भारत ने समय रहते कदम उठाए, जिसके कारण महामारी के मामलों को तेजी से बढ़ने से रोका जा सका।
लॉकडाउन हटने के बाद बढ़ेंगे मामले- नेबारो
NDTV से बात करते हुए नेबारो ने कहा, "जब लॉकडाउन हटेगा तो और ज्यादा मामले सामने आएंगे, लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में मामले बढ़ेंगे, लेकिन भारत में स्थिरता रहेगी।" गौरतलब है कि भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है और यह 17 मई तक जारी रहेगा। हालांकि, सरकार ने अलग-अलग जोन बनाकर 3 मई के बाद लोगों को काफी छूट दी है, जिससे लोग घरों से बाहर निकले हैं।
"जुलाई अंत तक चरम पर होंगे मामले"
नेबारो ने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, लेकिन हालात नियंत्रण में रहेंगे। जुलाई अंत तक मामले चरम पर होंगे और उसके बाद हालात ठीक होने शुरू होंगे।
लॉकडाउन से सीमित हुआ संक्रमण- नेबारो
भारत में जारी लॉकडाउन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "लॉकडाउन से वायरस कुछ ही इलाकों में सीमित होकर रह गया। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमण ज्यादा है, लेकिन यह शहरों तक ही सीमित है।" नेबारो ने कहा, "भारत ने तेजी से कदम उठाए इसलिए चीजें नियंत्रण में रहीं। घनी आबादी वाले इलाकों में इसे नियंत्रित करना मुश्किल है। भारत में कम मामले सामने आ रहे हैं। यहां 11 दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं।"
"जनसंख्या के अनुपात में भारत में मामले कम"
उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, लेकिन जनसंख्या के अनुपात में यह संख्या पड़ी नहीं है। इस वायरस पर रोक लगाना बहुत मुश्किल है। गौरतलब है कि भारत में संक्रमितों की संख्या 60,000 के पास पहुंच गई है।
AIIMS निदेशक ने भी कही जून-जुलाई तक मामलों के चरम पर पहुंचने की बात
AIIMS निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी जून-जुलाई तक मामले चरम पर पहुंचने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामले अगले एक या दो महीने में चरम पर होंगे और इसके बाद कम होना शुरू हो सकते हैं। गुलेरिया ने कहा, "मॉडलिंग डाटा और जिस तरीके से मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि देश में संक्रमण के मामले जून या जुलाई तक चरम पर होंगे।"
कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा- सरकार
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा। यह बात कहते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लोगों को अपने रहने के तरीके में भी बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा, "यह बहुत जरूरी है कि वायरस से बचने से संबंधित जो गाइडलाइंस हैं हम उन्हें समाज में व्यवहार में बदलाव के तौर पर लाएं।"
भारत में 60,000 के पास पहुंचे मामले
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 59,662 पहुंच गई है। इनमें से 39,834 सक्रिय मामले हैं, 17,847 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,981 की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,320 नए मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं।