दिल्ली में सामने आए ओमिक्रॉन के 10 नए मामले, देश में 97 हुई संक्रमितों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग राज्यों में इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसके 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 97 पर पहुंच गई है। इसको लेकर सरकार और चिकित्सका विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है और राज्यों को विशेष उपाय करने को कहा गया है।
क्यों खतरनाक माना जा रहा है ओमिक्रॉन वेरिएंट?
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमिक्रॉन वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.1.529 है और इसकी स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है। इसके वैक्सीनों को चकमा देने की आशंका भी लगाई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया है और उसके बाद कई देश यात्रा प्रतिबंध लागू कर चुके हैं।
WHO ने दी ओमिक्रॉन के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की चेतावनी
WHO ने 13 दिसंबर को ओमिक्रॉन पर बयान जारी किया था कि डेल्टा वेरिएंट के कम प्रसार वाले दक्षिण अफ्रीका और डेल्टा के ज्यादा प्रसार वाले ब्रिटेन में ओमिक्रॉन तेजी से फैला है। ऐसे में यह वेरिएंट संक्रमण के प्रसार के मामले में जल्द ही डेल्टा को पीछे छोड़ देगा। इसके अलावा WHO ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीनों की प्रभावशीलता भी कम हो सकती है। ऐसे में यह बड़ी चुनौती होगी।
जीनोम सीक्वेंसिंग में हुई संक्रमण की पुष्टि- स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हवाई अड्डे पर संक्रमित मिले 10 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जांच में सभी को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 20 हो गई है। उन्होंने बताया कि 10 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी सक्रिय मामलों की संख्या 10 है। बता दें कि गुरुवार को भी दिल्ली में चार मामले सामने आए थे।
सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए की है तैयारी- जैन
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि सरकार ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी की है। इसको लेकर माइक्रो लेवल पर काम किया गया है। ऑक्सीजन और ICU बेड्स की संख्या में इजाफा किया गया है और आवश्यक दवाइयों का स्टॉक तैयार कर लिया है।
देश में 97 पर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
बता दें देश में गुरुवार को भी ओमिक्रॉन के 14 नए मामले सामने आए थे। इनमें कर्नाटक में पांच, हैदराबाद और दिल्ली में चार-चार और गुजरात में एक मामला सामने आया था। देश में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 97 हो गई है। इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 32 मामले मिले हैं। इसके अलावा राजस्थान 17, दिल्ली 20, केरल और गुजरात में पांच-पांच, कर्नाटक आठ, तेलंगाना सात तथा बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामला मिला है।
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में आया उछाल
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को चार महीने बाद संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखने को मिला था। गुरुवार को यहां कोरोना संक्रमण के 85 नए मामलों के साथ सक्रमितों की कुल संख्या 14,41,935 पर पहुंच गई। इससे संक्रमण की दर बढ़कर 0.15 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले चार महीनों में यह सबसे अधिक दर है। इससे पहले 8 जुलाई को 93 नए मामले सामने आए थे और उस दिन संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत थी।