
वैक्सीनेट हो चुके लोगों को यात्रा के दौरान टेस्ट और क्वारंटीन करना जरूरी नहीं- विशेषज्ञ
क्या है खबर?
विशेषज्ञों ने सरकार को बताया है कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों खुराकें ले ली हैं, उन्हें राज्यों के बीच यात्रा के दौरान टेस्टिंग और क्वारंटीन नियमों से छूट दी जा सकती है।
नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (NEGVAC) और नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्युनिजेशन इन इंडिया (NTAGI) ने हालिया बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय को यह सुझाव दिया है।
विशेषज्ञों ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर भी ये सुझाव लागू हो सकते हैं।
बयान
पूरी तरह वैक्सीनेट लोगों को क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं- अरोड़ा
कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के प्रमुख और इस बैठक में शामिल डॉ एनके अरोड़ा ने TOI को बताया कि पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके लोगों को यात्रा से पहले और बाद में टेस्ट करवाने और आइसोलेट करने की जरूरत नहीं है। दोनों खुराकें ले चुके लोग बिना टेस्ट करवाए भारत से विदेशों में जा सकते हैं, अगर उन देशों में टेस्ट की अनिवार्यता नहीं है। कोई बाहर से भारत आ रहा है तो उसे भी क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं है।
वैक्सीनेशन अभियान
राज्य सरकारों को भी दी गई जानकारी
डॉ अरोड़ा ने कहा कि मई के अंत में हुई NTAGI और NEGVAC की 16वीं बैठक के दौरान इन सिफारिशों को सरकार के सामने रखा गया था।
उन्होंने कहा कि इस बैठक की जानकारियों को लागू करने के लिए राज्यों के पास भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पूरी तरह वैक्सीनेट उन लोगों को माना जाएगा, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक लगने का बाद 15 दिन बीत चुके हैं।
कोरोना संकट
कई राज्यों में अब भी जारी हैं पाबंदियां
सरकार ने इन जानकारियों को सार्वजनिक भी किया था, लेकिन इसके बावजूद कई राज्य अभी भी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके यात्रियों से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मांग रहे हैं, जिससे कंपनियों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) की प्रमुख ज्योति मायल ने कहा कि कई राज्यों को इन गाइडलाइंस की जानकारी नहीं है और वो अभी भी पाबंदियां लागू कर रहे हैं।
वैक्सीनेशन अभियान
देश में क्या वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 36,48,47,549 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 33,81,671 खुराकें लगाई गईं।
बीते महीने तेज होने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार अब फिर धीमी हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 29,58,89,870 लोगों को वैक्सीन की एक और 6,89,57,679 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। सरकार ने दिसंबर तक सभी व्यस्कों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है।
कोरोना संक्रमण
मामले कम होने से सुधर रहे हालात
देश में बीते कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,892 नए मामले सामने आए और 817 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,07,09,557 हो गई है। इनमें से 4,05,028 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या मामूली बढ़कर 4,60,704 हो गई है।