
कोरोना का नया स्ट्रेन: दक्षिण कोरिया में सामने आए मामले, लंदन से लौटे लोग मिले संक्रमित
क्या है खबर?
यूनाइटेड किंगडम (UK) में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन लगातार दूसरे देशों तक फैल रहा है।
अब दक्षिण कोरिया में नये स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। ये तीनों व्यक्ति 22 दिसंबर को लंदन से लौटे थे।
इसके बाद इनका कोरोना वायरस टेस्ट कर नए स्ट्रेन की जांच की गई थी। रिपोर्ट में तीनों के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोरोना का नया स्ट्रेन
सितंबर से UK में फैल रहा है नया स्ट्रेन
कोरोना का नया स्ट्रेन पहली बार सितंबर में दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में पाया गया था और UK की सरकार ने इसके 70 प्रतिशत संक्रामक होने का दावा किया है।
इसकी वजह से लंदन और UK के अन्य हिस्सों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक यह UK से बाहर कई देशों में पाया जा चुका है।
इसके अधिक घातक होने के सबूत नहीं मिले हैं, हालांकि अभी इस दिशा में और शोध किए जा रहे हैं।
ऐहतियात
नववर्ष के मौके पर पाबंदियां कड़ी करेगा दक्षिण कोरिया
नए स्ट्रेन से संक्रमण से संक्रमित तीन लोगों के साथ रविवार को दक्षिण कोरिया में कुल 808 नए मामले सामने आए। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहांत और क्रिसमस की छुट्टियों के चलते कम टेस्ट होने के कारण नए मामलों में यह गिरावट देखने को मिली है।
संक्रमण को आगे बढ़ने से फैलने से रोकने के लिए यहां की सरकार नए वर्ष के मौके पर कड़ी पाबंदियां लागू करने जा रही है।
दक्षिण कोरिया
वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां तेज की
दक्षिण कोरिया की सरकार ने अगले साल की पहली तिमाही से वैक्सीनेशन शुरू करने की योजना बनाई थी, जिसके बाद उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
दबाव बढ़ता देख सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए तैयारियों को तेज करने को कहा है।
अब यहां पर वैक्सीन की मंजूरी के लिए तय 180 दिनों के समय को घटाकर 40 दिन किया गया है। साथ ही वैक्सीन के वितरण और ब्रिकी को प्रक्रिया को भी 20 दिनों के भीतर मंजूरी दे दी जाएगी।
दक्षिण कोरिया
फरवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन
इस प्रक्रिया के तेज होने के बाद उम्मीद जगी है कि दक्षिण कोरिया में फरवरी में स्वास्थ्यकर्मियों और प्राथमिक समूह में शामिल लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।
हालांकि, तब तक अमेरिका समेत कई देश करोड़ों लोगों को वैक्सीन दे चुके होंगे।
दक्षिण कोरिया अपनी आबादी की 85 फीसदी जरूरत के हिसाब से वैक्सीन खरीदने की योजना बना रहा है।
अब तक यहां कुल 57,680 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 819 की मौत हुई है।
कोरोना का नया स्ट्रेन
यात्रा पर पाबंदी के बावजूद कई देशों में आए नए स्ट्रेन के मामले
दिसंबर की शुरूआत में UK के नए स्ट्रेन के बारे में खुलासा करने के बाद से 50 से अधिक देश UK से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक और अन्य कई तरीके की पाबंदियां लगा चुके हैं, हालांकि इसके बावजूद कई देशों में नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
यूरोपीय देशों की बात करें तो अब तक फ्रांस, डेनमार्क, स्पेन, स्वीडन, नीदरलैंड्स, जर्मनी और इटली में नए स्ट्रेन के मामले पकड़ में आए हैं।
कोरोना वायरस
यूरोप से बाहर इन देशों में आ चुके हैं मामले
यूरोप से बाहर के देशों के बात करें तो जापान, ऑस्ट्रेलिया, लेबनान और कनाडा में नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
कनाडा की सरकार ने शनिवार को ही एक दंपत्ति के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि की।
इस दंपत्ति का देश से बाहर यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है, जिसका मतलब उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से संक्रमण लगा है और ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला है।