
अपने स्मार्टफोन पर जरूरी ईमेल को अपने आप कैसे करें अलग? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
स्मार्टफोन पर रोज ढेरों ईमेल आना आम बात है, जिससे उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। कई बार जरूरी मेल भी अनदेखी रह जाती है, लेकिन ईमेल को ऑटोमेटिक तरीके से सॉर्ट करना आपकी परेशानी कम कर सकता है। बिना ज्यादा मेहनत किए, आपके इनबॉक्स में मेल सही तरीके से व्यवस्थित हो जाते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि तनाव भी कम होता है और जरूरी संदेश जल्दी मिल जाते हैं।
#1
ईमेल ऐप्स के फिल्टर से मिल सकती है राहत `
स्मार्टफोन के ज्यादातर ईमेल ऐप्स में इनबिल्ट फिल्टर होते हैं जो ईमेल को नियमों के आधार पर छांटने में मदद करते हैं। आप भेजने वाले के नाम, विषय या कुछ खास शब्दों के आधार पर फोल्डर बना सकते हैं। ऐसे नियम सेट करने से मेल अपने आप तय फोल्डर में पहुंचते हैं। इससे इनबॉक्स साफ और व्यवस्थित रहता है। यह तरीका आसान और तेज होता है, जो रोजाना के मेल प्रबंधन में काफी फायदेमंद साबित होता है।
#2
थर्ड पार्टी ऐप्स और स्मार्ट अलर्ट करें काम आसान
बाजार में कई थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं, जो ज्यादा बेहतर और एडवांस फीचर्स के साथ मेल सॉर्टिंग की सुविधा देते हैं। ये ऐप्स जरूरत के हिसाब से ईमेल को छांटने के लिए नियम बनाने देते हैं। इनमें स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर होता है, जो सिर्फ जरूरी मेल के लिए अलर्ट भेजता है। इससे बार-बार फोन देखने की जरूरत नहीं होती और काम में ध्यान बना रहता है। इन ऐप्स से ईमेल प्रबंधन और आसान हो जाता है।
#3
AI सहायक से मिलेगी स्मार्ट सॉर्टिंग की सुविधा
अब स्मार्टफोन में मौजूद AI असिस्टेंट भी ईमेल सॉर्टिंग में मदद कर सकते हैं। ये आपकी मेल पढ़ने की आदतों को पहचानते हैं और उसी के अनुसार सुझाव देते हैं या मेल को सही फ़ोल्डर में भेजते हैं। ये तकनीक समय के साथ और बेहतर होती जाती है। इससे जरूरी मेल की पहचान आसान होती है और कम जरूरी मेल बाद में पढ़े जा सकते हैं। AI की मदद से आपका इनबॉक्स हमेशा साफ और व्यवस्थित बना रह सकता है।