Page Loader
सोशल मीडिया पोस्ट शेड्यूल करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
पोस्ट को सही समय पर शेड्यूल करना बहुत फायदेमंद होता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सोशल मीडिया पोस्ट शेड्यूल करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Jul 17, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा लोगों तक पहुंचना और जुड़ाव बढ़ाना चाहते हैं, तो पोस्ट को सही समय पर शेड्यूल करना बहुत फायदेमंद होता है। जब आप जानते हैं कि आपके दर्शक कब सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं, तब आप उसी समय पोस्ट करके ज्यादा प्रतिक्रिया पा सकते हैं। इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं जैसे कि सही समय जानना, पोस्टिंग में बदलाव करना, टूल का उपयोग करना और समय क्षेत्रों का ध्यान रखना।

#1

दर्शक की गतिविधि को समझें और समय आजमाएं 

सबसे पहले अपने दर्शकों की गतिविधियों का विश्लेषण करें। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म एनालिटिक्स टूल देते हैं, जिनसे पता चलता है कि कौन से दिन और किस समय आपके फॉलोअर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं। कुछ हफ्तों तक अलग-अलग समय पर भी पोस्ट करें और उनके लाइक, शेयर, कमेंट जैसे नतीजे देखें। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके दर्शकों को कौन सा समय ज्यादा पसंद आता है।

#2

शेड्यूलिंग टूल से समय बचाएं और नियमितता बनाएं 

बफर, हूटसूट जैसे टूल्स की मदद से आप अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं। इससे बार-बार मैन्युअली पोस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती और आपका कंटेंट नियमित रूप से अपलोड होता रहता है। खास बात यह है कि आप अपने दर्शकों की सक्रियता के समय को ध्यान में रखकर पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे आप अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं, भले ही आप उस समय उपलब्ध न हों।

#3

समय क्षेत्रों और प्रदर्शन का रखें ध्यान 

अगर आपके फॉलोअर्स अलग-अलग देशों में हैं, तो उनके समय क्षेत्र का भी ध्यान रखें। यह जानें कि कौन-से देश में आपके ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उसी अनुसार पोस्ट का समय तय करें। इसके बाद, हर हफ्ते या महीने यह देखें कि आपके पोस्ट पर कितनी प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेंड देखकर आप यह तय कर सकते हैं कि पोस्टिंग का समय सही है या उसमें कुछ बदलाव की जरूरत है।