Page Loader
दिल्ली में बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी बरकरार रखने के लिए आवेदन कैसे करें?
दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए कैसे करना होगा आवेदन?

दिल्ली में बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी बरकरार रखने के लिए आवेदन कैसे करें?

Sep 14, 2022
06:01 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर बड़ा निर्णय किया है। इसके तहत अब राजधानी क्षेत्र में केवल मांगने वालों को ही बिजली की बिल पर सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसका ऐलान किया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि सब्सिडी बरकरार रखने के लिए आवेदन कैसे करना होगा।

आवेदन

ऑफलाइन और ऑनलाइन दो तरीकों से किया जा सकता है आवेदन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सब्सिडी को लेकर 30 सितंबर तक पुरानी योजना जारी रहेगी, जबकि 1 अक्टूबर से केवल मांगने वालों को ही यह सुविधा दी जाएगी। सब्सिड़ी बरकरार रखने के लिए लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन आवेदन में उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म दिया जाएगा। उसे भरकर बिल जमा करने वाले केंद्रों पर जमा कराना होगा। उसके बाद सब्सिडी जारी रहेगी।

ऑनलाइन

ऑनलाइन रूप से कैसे किया जा सकता है आवेदन?

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार एक व्हाट्सऐप नंबर 7011311111 जारी कर रही है। उपभोक्ताओं को इस पर 'Hi' लिखना होगा या फिर मिस कॉल देनी होगी। इसके बाद बिजली बिल के साथ मिलने वाले सब्सिडी फॉर्म पर उपलब्ध QR को स्कैन करना होगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को उनके नंबर एक SMS भी भेजा जाएगा। उसमें उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें सब्सिडी सक्रिय होने का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

कारण

केजरीवाल ने बताया क्यों वैकल्पिक की गई सब्सिडी

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों की मांग थी कि वे बिजली के पूरे बिल का भुगतान कर सकते हैं और उन पर सब्सिडी थोपी न जाए। उन्होंने कहा कि इसी कारण कुछ महीने पहले सरकार ने फैसला लिया था कि केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी दी जाएगी जो आवेदन करेंगे और सब्सिडी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो 31 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर देंगे।

नियम

दिल्ली में बिजली पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से मुफ्त है। 200 यूनिट से अधिक बिल होने पर 400 यूनिट तक पूरे बिल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। 400 यूनिट से अधिक बिल होने पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती और पूरा बिल भरना होता है। दिल्ली में बिजली के 58 लाख ग्राहक हैं जिनमें से 47 लाख को सब्सिडी मिलती है। इसमें से 30 लाख के बिल जीरो आते हैं, वहीं 17 लाख को आधा बिल भरना होता है।

जानकारी

बिजली सब्सिडी पर कितना पैसा खर्च होता है?

केजरीवाल के अनुसार, अभी दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर सालाना 3,000 करोड़ रुपये के आसपास खर्च किए जाते है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लगों को सब्सिडी छोड़ने के बाद ये आंकड़ा कम होगा।