दो फोन्स में चलेगा एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट, आया नया कंपैनियन मोड फीचर
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को एकसाथ कई डिवाइसेज से चैटिंग करने का आसान विकल्प देने जा रहा है। यूजर्स व्हाट्सऐप वेब या डेडिकेटेड ऐप के साथ मल्टी-डिवाइस फीचर का इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन एक से ज्यादा स्मार्टफोन पर एक ही अकाउंट से लॉगिन नहीं कर पाते। कंपैनियन मोड फीचर के साथ यूजर्स कई फोन्स में लॉगिन कर और चैट्स ऐक्सेस कर सकेंगे। डिवेलपमेंट मोड में इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं।
कंपैनियन मोड होगा नए फीचर का नाम
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने कंपैनियन मोड नाम के फीचर से जुड़ी जानकारी दी है। इसकी मदद से कई डिवाइसेज के बीच चैट हिस्ट्री सिंक्रोनाइज की जा सकेगी। यानी कि टेलीग्राम ऐप्स की तरह कई फोन्स में लॉगिन और उनसे चैटिंग की जा सकेगी। नए फीचर से जुड़े संकेत व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.15.13 में मिले हैं। स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि व्हाट्सऐप कई डिवाइसेज के बीच चैट हिस्ट्री सिंक कर रहा है।
यूजर्स को इस तरह मिलेगा फायदा
मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना बेशक आसान है, लेकिन केवल एक स्मार्टफोन में ही प्राइमरी डिवाइस की तरह व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जो एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हैं, तो नया कंपैनियन मोड आपके लिए व्हाट्सऐप चैट्स ऐक्सेस करना आसान कर देगा। अभी यूजर्स प्राइमरी फोन के अलावा बड़ी स्क्रीन पर वेब या व्हाट्सऐप फॉर PC या मैकOS के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
ऐसे कर पाएंगे व्हाट्सऐप कंपैनियन मोड का इस्तेमाल
अगर सेकेंडरी डिवाइस पर पहले किसी दूसरे नंबर से व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया था, तो कंपैनियन मोड पहले पुराना डाटा इरेज करेगा। इसके बाद दोबारा लॉगिन करना होगा और मेटा की ओनरशिप वाली ऐप मेसेजेस, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स सभी को नए डिवाइस में सिंक कर लेगा। यानी कि मेसेजेस सिर्फ एक फोन में नहीं, दोनों में रियल-टाइम में ऐक्सेस किए जा सकेंगे और चैटिंग करना आसान होगा। दूसरा डिवाइस एंड्रॉयड या iOS प्लेटफॉर्म वाला हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।
एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच करना भी आसान
कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करते हुए ना सिर्फ दो डिवाइसेज से एकसाथ चैटिंग की जा सकेगी, बल्कि एक से दूसरे डिवाइस पर माइग्रेट करना भी आसान हो जाएगा। व्हाट्सऐप की ओर से अभी एंड्रॉयड और iOS के बीच आपस में माइग्रेशन का जो विकल्प मिलता है, उसके मुकाबले नया तरीका आसान होगा। कंपैनियन मोड के साथ बिना किसी एक्सटर्नल केबल के इंटरनेट की मदद से एक से दूसरे डिवाइस पर चैट्स ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
फाइनल रोलआउट में अभी वक्त
नया व्हाट्सऐप फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इसके रोलआउट से जुड़ी टाइमलाइन कंपनी की ओर से नहीं शेयर की गई है। फिलहाल बीटा यूजर्स को भी यह फीचर इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं दिया जा रहा है। सामने आया है कि कंपैनियन मोड के साथ प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा सेकेंडरी स्मार्टफोन और तीन अन्य डिवाइसेज (जैसे- PC, लैपटॉप, टैबलेट) में अकाउंट ऐक्सेस किया जा सकेगा। यानी कि दो से ज्यादा स्मार्टफोन्स में लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।