दिल्ली: अगले महीने से मांगने पर ही मिलेगी बिजली पर सब्सिडी, करना होगा आवेदन
देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने से बिजली पर सब्सिडी वैकल्पिक हो जाएगी और केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो मांगेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ये ऐलान करते हुए कहा कि बिजली सब्सिडी जारी रखने के लिए लोगों को आवेदन करना होगा। आवेदन आज से शुरू हो गए हैं और इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम प्रदान किए गए हैं। लोगों को सब्सिडी जारी रखने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
केजरीवाल ने बताया क्यों वैकल्पिक की गई सब्सिडी
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों की मांग थी कि वे बिजली के पूरे बिल का भुगतान कर सकते हैं और उन पर सब्सिडी थोपी न जाए। उन्होंने कहा कि इसी कारण कुछ महीने पहले सरकार ने फैसला लिया था कि केवल उन्हीं लोगों को सब्सिडी दी जाएगी जो आवेदन करेंगे और सब्सिडी मांगेंगे। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक सभी को सब्सिडी मिलेगी, लेकिन 1 अक्टूबर से केवल उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी जो मांगेंगे।
बिजली सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
केजरीवाल के अनुसार, बिजली सब्सिडी जारी रखने के लिए ऑफलाइन और इलेक्ट्रॉनिक (ऑनलाइन) दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकेगा। ऑफलाइन तरीके में ग्राहकों को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म मिलेगा और उन्हें ये फॉर्म भरकर बिजली विभाग में जमा करना होगा। अगर ग्राहक घर बैठे ही आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें 7011311111 नंबर पर मिस कॉल देनी होगी। इसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर एक फॉर्म प्राप्त होगा। उन्हें यह फॉर्म भरकर वापस व्हाट्सऐप पर भेजना होगा।
अक्टूबर की सब्सिडी के लिए 31 अक्टूबर तक करना होगा आवेदन
केजरीवाल ने कहा कि अक्टूबर में उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी जो 31 अक्टूबर तक आवेदन कर देंगे। नवंबर में आवेदन करने पर अक्टूबर की सब्सिडी नहीं मिलेगी, लेकिन नवंबर से सब्सिडी शुरू हो जाएगी। सब्सिडी के लिए साल में एक बार आवेदन करना होगा।
दिल्ली में बिजली पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली पूरी तरह से मुफ्त है। 200 यूनिट से अधिक बिल होने पर 400 यूनिट तक पूरे बिल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। 400 यूनिट से अधिक बिल होने पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती और पूरा बिल भरना होता है। दिल्ली में बिजली के 58 लाख ग्राहक हैं जिनमें से 47 लाख को सब्सिडी मिलती है। इसमें से 30 लाख के बिल जीरो आते हैं, वहीं 17 लाख को आधा बिल भरना होता है।
बिजली सब्सिडी पर कितना पैसा खर्च होता है?
केजरीवाल के अनुसार, अभी दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर सालाना 3,000 करोड़ रुपये के आसपास खर्च किए जाते है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लगों को सब्सिडी छोड़ने के बाद ये आंकड़ा कम होगा।
बिजली सब्सिडी ने दिल्ली में AAP की जीत में निभाई थी अहम भूमिका
बता दें कि 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत में बिजली सब्सिडी की अहम भूमिका रही थी। यही कारण है कि AAP जिस भी राज्य में चुनाव लड़ती है, वहां कुछ निश्चित यूनिट बिजली फ्री देने का वादा करती है। पंजाब में भी उसने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था और अभी यहां उसकी ही सरकार है। गुजरात में भी उसने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।