ट्विटर ने बैन किए 46,000 से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स, यह है वजह
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से 46,000 से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बैन किए जाने की बात सामने आई है।
कंपनी ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि मई महीने में गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाले इन अकाउंटस पर कार्रवाई की गई।
मई में इसकी ओर से 43,656 अकाउंट्स बाल यौन उत्पीड़न, न्यूडिटी और इससे जुड़े कंटेंट के चलते हटाए गए।
वहीं, 2,870 अकाउंट्स को आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते बैन किया गया।
रिपोर्ट
एक महीने में मिलीं करीब 1700 शिकायतें
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को भारत में इसके लोकल ग्रीविएंस मैकेनिज्म के साथ 26 अप्रैल, 2022 से 25 मई, 2022 के बीच 1,698 शिकायतें मिलीं।
इनमें से सबसे ज्यादा 1,366 शिकायतें ऑनलाइन अब्यूज/हरासमेंट की थीं।
वहीं, घृणा फैलाने से जुड़ीं 111, अफवाहों और भ्रामक मीडिया से जुड़ी 36, सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट से जुड़ी 28 और पहचान चोरी से जुड़ी 25 शिकायतें दर्ज की गईं।
हालांकि, सभी शिकायतों पर कार्रवाई की गई, ऐसा नहीं है।
कार्रवाई
इतने मामलों पर कंपनी की कार्रवाई
सोशल मीडिया कंपनी ने इस एक महीने में 1,621 यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर्स (URLs) के खिलाफ ऐक्शन लिया, जिनमें ऑनलाइन हरासमेंट से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,077, घृणा फैलाने वाले 362 और सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट से जुड़े 154 URLs शामिल थे।
इसके अलावा ट्विटर की ओर से अकाउंट सस्पेंशन से जुड़े 115 गीविएंसेज को भी प्रोसेस किया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर ने किसी भी अकाउंट से सस्पेंशन नहीं हटाया।
गूगल
गूगल ने हटाए लाखों कंटेंट पीसेज
ट्विटर के अलावा सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी मई में ऑटोमेटेड डिटेक्शन के साथ बाल यौन उत्पीड़न और हिंसक कंटेंट जैसे 393,303 कंटेंट पीसेज हटाए।
कंपनी ने अपनी मंथली ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।
इनमें से 62,673 कंटेंट पीसेज यूजर्स की ओर से मई में की गईं शिकायतों के बाद हटाए गए।
बता दें, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओर से बनाए गए ग्रीविएंस सेल यूजर्स को कंटेंट रिपोर्ट करने का विकल्प देते हैं।
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने बैन किए 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स
व्हाट्सऐप ने 1 मई, 2022 से 31 मई, 2022 के बीच 19 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है।
अकाउंट्स पर प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल और स्पैम मेसेजिंग करने जैसी वजहों से बैन लगाया गया है।
मई महीने में इसे कुल 303 बैन अपील रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें से 23 रिपोर्ट्स पर कार्रवाई की गई।
इसके अलावा कंपनी को मई महीने में 149 अकाउंट सपोर्ट रिपोर्ट्स, 34 प्रोडक्ट सेफ्टी रिपोर्ट्स और 13 सेफ्टी रिपोर्ट्स भेजी गईं।
नियम
कंपनियों को सौंपनी होती है कंप्लायंस रिपोर्ट
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeITY) पिछले साल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडिएटरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 लेकर आई है।
इनमें सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से यूजर्स की शिकायतों का निपटारा करने के लिए ग्रीविएंस मैकेनिज्म तैयार करने को कहा और तीन पद तय किए हैं।
नए नियमों में सोशल मीडिया कंपनियों से एक मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया, जिसके बाद से वे मंथली रिपोर्ट्स शेयर करती हैं।