
स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले अधिकारी पति-पत्नी का तबादला, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश भेजा गया
क्या है खबर?
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी और दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार और उनकी पत्नी के दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर उपजे विवाद के बाद उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार शाम को खिरवार का लद्दाख तबादला कर दिया है।
इसी तरह मंत्रालय ने मामले में उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का भी अरुणाचल प्रदेश तबादला कर दिया है।
पृष्ठभूमि
कुत्ते की वॉक के लिए खिलाड़ियों से खाली करवाया जा रहा था स्टेडियम
बता दें कि IAS अधिकारी खिरवार और उनकी पत्नी दुग्गा नियमित रूप से शाम को त्यागराज स्टेडियम में अपने कुत्ते को वॉक कराने के लिए जाते थे। उन्हें समय देने के लिए खिलाड़ियों को समय से पहले ही स्टेडियम में निकाला जा रहा था।
इसको लेकर खिलाड़ी पिछले काफी दिनों से अभ्यास प्रभावित होने की शिकायतें कर रहे थे। उनका कहना था कि अधिकारी और उनके कुत्ते की वॉक के लिए 7 बजे तक स्टेडियम खाली करा दिया जाता है।
रिपोर्ट
मामला सामने आने के बाद उपजा विवाद
गुरुवार को इस संबंध में मीडिया में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, खिलाड़ियों और उनके कोचों के चले जाने के करीब आधे घंटे बाद खिरवार अपने कुत्ते के साथ स्टेडिमय में पहुंचकर टहलते हैं।
एक कोच का आरोप था कि वह पहले रात 08:30 बजे तक लाइटों के नीचे अभ्यास करते थे, लेकिन अब अधिकारी और उनके कुत्ते की वॉक के लिए 7 बजे तक मैदान से निकाल दिया जाता है।
जानकारी
खिरवार ने आरोपों को गलत बताया
मामले में खिरवार ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि वह कभी-कभी अपने कुत्ते को स्टेडियम में ले जाते हैं, लेकिन इससे खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित नहीं होता है। यदि इसमें किसी को आपत्ति है तो वह ऐसा करना बंद कर देंगे।
आदेश
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिए स्टेडियम को 10 बजे तक खुला रखने के आदेश
इस मामले में सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खिलाड़ियों के लिए सभी स्टेडियमों को रात 10 बजे तक खुला रखने के आदेश दे दिए।
उन्होंने कहा, "मेरे संज्ञान में आया है कि गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है और स्टेडियम शाम 6 या 7 बजे तक बंद हो जाते हैं। हम निर्देश जारी कर रहे हैं कि सभी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक खुली रहें ताकि खिलाड़ी उनका उपयोग कर सकें।"
कार्रवाई
गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए IAS अधिकारी खिरवार और उनकी पत्नी दुग्गा का तबादला कर दिया।
मंत्रालय की ओर से शाम को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग को लेकर IAS अधिकारी संजीव खिरवार का लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का अरुणाचल प्रदेशन तबादला कर दिया गया है।
निशाना
सांसद महुआ मोइत्रा ने तबादले को लेकर साधा निशाना
गृह मंत्रालय की ओर से तबादला आदेश जारी करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने निशाना साधा है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'वो गृह मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश को कचरे के ढेर के रूप में पेश करने का विरोध करें। दिल्ली की अधिकारी दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश में तबादला किया जाना राज्य के लिए शर्म की बात है।'