Page Loader
एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आने वाले 11 प्रतिशत संदिग्ध मरीज RT-PCR टेस्ट में मिले संक्रमित

एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आने वाले 11 प्रतिशत संदिग्ध मरीज RT-PCR टेस्ट में मिले संक्रमित

Dec 06, 2020
08:51 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के टेस्टों की संख्या बढ़ाने की कहने पर राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन अब दिल्ली में RAT को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दिल्ली में RAT में निगेटिव आने वाले करीब 11 प्रतिशत संदिग्ध मरीजों के 1 से 7 नवंबर के बीच किए गए RT-PCR टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जानकारी

क्या होते हैं रैपिड एंटीजन टेस्ट?

RT-PCR टेस्ट की तरह एंटीजन टेस्ट में भी यह देखा जाता है कि संदिग्ध व्यक्ति के शरीर में कोरोना वायरस मौजूद है या नहीं। हालांकि, RT-PCR टेस्ट में व्यक्ति के नाक या गले से लिए गए सैंपल में कोरोना वायरस के जेनेटिक मेटेरियल की उपस्थिति की जांच की जाती है, वहीं RAT में कोरोना वायरस के ऊपर या अंदर मौजूद रहने वाली प्रोटीन की उपस्थिति की जांच की जाती है। इस विधि में 30 मिनट में परिणाम आ जाता है।

पुष्टि

3,524 संदिग्ध मरीजों के हुई संक्रमण की पुष्टि

न्यूज 18 के अनुसार PTI के रिपोर्टर द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि RAT टेस्ट में 56,862 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद सभी का RT-PCR टेस्ट कराया तो इसमें से 3,524 संदिग्ध मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। मंत्रालय की इस रिपोर्ट ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है और वह संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने में जुटे हैं।

स्थिति

दिल्ली में यह रही है RAT और RT-PCR टेस्ट की स्थिति

दिल्ली में सितंबर में RT-PCR टेस्ट की सकारात्मकता दर 20.97 प्रतिशत और RAT टेस्ट की सकरात्मकता दर 4.77 प्रतिशत थी। इसी तरह अक्टूबर में RT-PCR टेस्ट की सकारात्मकता दर 16.76 प्रतिशत और RAT की 4.58 प्रतिशत रही थी। इसी प्रकार 1 से 7 नवंबर के बीच किए गए टेस्ट में RT-PCR टेस्ट की सकारात्मकता दर 27.2 प्रतिशत और RAT की 8.16 प्रतिशत रही थी। मंत्रालय की इस जानकारी ने RAT पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चेतावनी

विशेषज्ञों ने दी थी RAT टेस्ट में झूठी निगेटिव रिपोर्ट आने की चेतावनी

गत जुलाई में RAT की शुरुआत होने के बाद विशेषज्ञों ने इसमें झूठी निगेटिव रिपोर्ट आने की चेतावनी दी थी। विशेषज्ञों का कहना था कि RAT में लक्षण के बाद भी नेगेटिव रिपोर्ट आ सकती है। इसमें एक साथ अधिक लोगों की जांच तो की जा सकती है, लेकिन इसकी नेगेटिव रिपोर्ट पूरी तरह से सटीक नहीं होती है। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को RAT में निगेटिव आने वालों का RT-PCR टेस्ट करने की सलाह दी थी।

उपयोग

इसलिए एंटीजन टेस्ट्स पर जो दे रहे हैं राज्य

गलत नेगेटिव दिखाने के कारण एंटीजन टेस्ट किसी भी शहर या राज्य के कोरोना वायरस ग्राफ की पूरी तस्वीर बदल सकते हैं। चूंकि एंटीजन टेस्ट करने पर कुछ पॉजिटिव छूट जाते हैं, इसी कारण जिन राज्यों में अधिक एंटीजन टेस्ट किए जाते हैं वहां आधिकारिक मामलों की संख्या में कमी आने लगती है। अधिक टेस्ट के कारण टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी कम होने लगती है। इन्हीं दो फायदों के कारण ज्यादातर राज्य एंटीजन टेस्ट कर रहे हैं।

संक्रमण

दिल्ली और भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए और 482 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,44,222 हो गई है। इनमें से 1,40,182 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,03,248 रह गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,89,544 हो गई है। इनमें से 9,574 लोगों की मौत हो चुकी है, 5,53,292 लोग ठीक हो चुके हैं और 26,678 सक्रिय मामले हैं।