
कुछ ही हफ्तों में भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, कीमत पर राज्यों से बातचीत जारी- प्रधानमंत्री
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई।
इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ ही हफ्तों में भारत को वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों की तरफ से हरी झंडी मिलते ही लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाने लगेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्यों के साथ बातचीत चल रही है। सभी चीजों का ध्यान रखते हुए इसकी कीमत तय की जाएगी।
कोरोना वैक्सीन
सबसे पहले किसे मिलेगी वैक्सीन?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे पहले महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे कर्मचारियों, बुजुर्ग लोगों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।
मोदी ने कहा कि फिलहाल आठ वैक्सीन्स ट्रायल के दौर में हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी। देश में एक खास सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है जिसके जरिये लोगों को वैक्सीन देने के लिए ट्रैकिंग की जाएगी।
बयान
"कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है दुनिया की नजर"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे वैज्ञानिकों को अपने प्रयासों में सफल होने की पूरी उम्मीद है। दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।"
बयान
वैक्सीन की कीमत को लेकर ये बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीन वितरण को लेकर काम कर रही है। राज्य सरकारों की मदद से इस काम को जमीन पर उतारा जाएगा। विशेषज्ञ समूह की सलाह के अनुसार यह काम हो रहा है।
वैक्सीन की कीमत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इसका फैसला करेंगी। जन स्वास्थ्य को देखते हुए कीमत तय की जाएगी और राज्य सरकारों की इसमें अहम भूमिका होगी।
अपील
प्रधानमंत्री ने बताई लोगों को अफवाहों से बचाने की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना है कि वैक्सीनेशन के दौरान अफवाहें न फैलें। इसलिए सभी राजनीतिक दलों को सुनिश्चित करना होगा कि भारत के लोग इन अफवाहों से बचे रहें।"
उन्होंने आगे कहा, "फरवरी-मार्च की आशंकाओं और डर से भरे माहौल से लेकर दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने लंबी यात्रा तय की है। अब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सहयोग जरूरी है।"
सर्वदलीय बैठक
बैठक में शामिल हुए इन पार्टियों के नेता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, TMC के डेरेक ओ'ब्रायन, NCP से शरद पवार, सपा से रामगोपाल यादव, बसपा से सतीश मिश्रा, राजद से प्रेम चंद्र गुप्ता, DMK से TRK बालू और टी शिवा, AIADMK के एन कृष्णन, शिरोमणि अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल, TRS से एन नागेश्वर राव, AAP से संजय सिंह और लोजपा से चिराग पासवान इस बैठक में शामिल हुए थे।
कोरोना को लेकर यह दूसरी सर्वदलीय बैठक थी।
कोरोना संक्रमण
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख की तरफ बढ़ रही है।
देश में बीते दिन कोरोना के 36,594 नए मामले सामने आए और 540 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 95,71,559 हो गई है, वहीं 1,39,188 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,16,082 हो गई है। कई दिनों से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं।