कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज तीन कंपनियों के प्लांट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
कोरोना वायरस वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बड़ी कंपनियों के प्लांट्स का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जाइडस कैडिला, पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और हैदराबाद में भारत बायोटेक के प्लांट्स पहुंचेंगे और यहां तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि इन तीनों कंपनियों की वैक्सीनें भारत में रेस में सबसे आगे चल रही हैं और सबसे पहले इन्हीं में से किसी एक के लोगों तक पहुंचने की उम्मीद है।
सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सुबह लगभग 9:30 बजे अहमदाबाद के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जाइडस कैडिला के प्लांट पहुंचेंगे और गुजरात के उप गृह मंत्री नितिन पटेल ने उनके दौरे की पुष्टि की है। इसके बाद प्रधानमंत्री पुणे स्थित SII के प्लांट का दौरा कर सकते हैं जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन का भारत में ट्रायल कर रही है। उनके लगभग 12:30 बजे यहां पहुंचने की उम्मीद है।
सबसे अंत में भारत बायोटेक के प्लांट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी सबसे अंत में हैदराबाद पहुंचेंगे और यहां भारत बायोटेक के वैक्सीन प्लांट का दौरा करेंगे। साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने NDTV को बताया कि प्रधानमंत्री करीब 3:40 बजे हैदराबाद पहुंच सकते हैं और 4 से 5 बजे के बीच प्लांट का दौरा करेंगे। करीब 5:40 बजे वह वापस लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी ट्वीट कर तीनों जगह प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि की है।
सबसे आगे चल रही है SII की वैक्सीन
इन तीनों वैक्सीनों के ट्रायल्स की बात करें तो SII की वैक्सीन सबसे आगे चल रही है और उसका तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। अगस्त में शुरू हुआ ये ट्रायल खत्म होने की कगार पर है और कंपनी इसी साल आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी के लिए आवेदन भी कर सकती है। एस्ट्राजेनेका द्वारा किया जा रहा वैक्सीन का अंतरराष्ट्रीय ट्रायल तो खत्म भी चुका है और इसमें वैक्सीन को 62 से 90 प्रतिशत तक प्रभावी पाया गया है।
भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की वैक्सीनों की ये स्थिति
अन्य दो वैक्सीनों की बात करें तो भारत बायोटेक की वैक्सीन का दो चरण का ट्रायल हो चुका है और तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने को है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फरवरी तक वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो सकता है। भारत बायोटेक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर ये वैक्सीन बना रही है। वहीं जाइडस कैडिला की वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है और अभी दूसरे चरण का ट्रायल जारी है।
भारत में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत में अभी तक 93.51 लाख लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं लगभग 1.36 लाख लोगों को संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। लगभग 87.60 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 93.68 प्रतिशत है।