कोरोना: देश में बीते दिन मिले 32,981 नए मरीज, चार लाख से कम हुए सक्रिय मामले
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 32,981 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,77,203 हो गई है। इनमें से 1,40,573 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,96,729 हो गई है। देश में पिछले कई दिनों से सक्रिय मामले घट रहे हैं।
अब तक 91.40 लोग ठीक हुए
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 39,109 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 91,39,901 हो गई है। देश में रिकवरी 94.37 प्रतिशत पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,01,081 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 14.78 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या कम होने लगी है। बीते दिन यहां 2,706 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 69 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,92,250 हो गई है। इनमें से 9,643 लोगों की मौत हो चुकी है और 24,693 सक्रिय मामले हैं।
SII ने मांगी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
फाइजर के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने रविवार को एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वायरस की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है। यह आवेदन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा गया है। SII ने इस वैक्सीन के ट्रायल और उत्पादन के लिए एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया था। SII का कहना है कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
दुनियाभर में 6.7 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.70 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.35 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.47 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.82 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 66.03 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.77 लाख मरीजों की मौत हुई है।