कोरोना: दिल्ली के निजी अस्पतालों में इलाज की दरें तीन गुना तक कम करने की सिफारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर आई है। केंद्र सरकार दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज की दरों में तीन गुना तक कटौती कर सकती है। दरअसल, केंद्र ने दिल्ली में आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और इसके बिना वाले ICU में कोरोना मरीजों के इलाज की दरें तय करने के लिए एक समिति का गठन किया था, जिसने अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप दी है।
अब इतने होगी एक दिन की फीस
समिति की सिफारिशों के मुताबिक, अब निजी अस्पतालों में 8,000-10,000 रुपये प्रतिदिन में आइसोलेशन बेड, 13,000-15,000 रुपये प्रतिदिन में बिना वेंटिलेटर वाले ICU और 15,000-18,000 रुपये प्रतिदिन में वेंटिलेटर वाले ICU मिलेंगे। इस लागत में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) का खर्च भी शामिल होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशें मिलने के बाद गृह मंत्रालय जल्द ही इलाज की दरें कम करने का फैसला ले सकता है।
पहले क्या थी इलाज की दरें?
अभी तक दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन PPE की लागत को छोड़कर आइसोलेशन बेड के लिए 24,000-25,000 रुपये, बिना वेंटिलेटर वाले ICU के लिए 34,000-43,000 रुपये और वेंटिलेटर वाले ICU के लिए 44,000-55,000 रुपये देने पड़ते थे।
टेस्टिंग की संख्या में भी हुआ इजाफा
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग भी बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि 15-17 जून के बीच दिल्ली में कुल 27,263 सैंपल लिए गए। इससे पहले रोजाना 4,000-4,500 सैंपल लिए जाते थे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ती स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने समेत अन्य घोषणाएं की थीं।
कंटेनमेंट जोन में पूरा हुआ सर्वे
वहीं कोरोना वायरस का संक्रमण जांचने के लिए दिल्ली के 242 कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल 2.3 लाख लोगों का सर्वे किया गया।
दिल्ली में कितने लोग संक्रमित?
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,000 के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक दिल्ली में कुल 49,979 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 26,669 का इलाज चल रहा है, 21,341 लोग ठीक हुए हैं और 1,969 लोगों की मौत हुई है। इतने मामले और मौतों के साथ दिल्ली कोरोना वायरस के कारण देश के सबसे बुरी तरह प्रभावित चार राज्यों में बना हुआ है।
देश में 3.8 लाख लोग कोरोना की चपेट में
भारत में 30 जनवरी से लेकर अब तक कोरोना वायरस के 3,80,532 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,63,248 सक्रिय मामले हैं, 2,04,710 लोगों ठीक हो चुके हैं और 12,573 लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से रोजाना देश में 11,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 13,586 नए मामले सामने आए और 516 मरीजों ने दम तोड़ा। ये अब एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले और मौतें हैं।