कोरोना वायरस: देश के एक चौथाई मामले तबलीगी जमात से संबंधित
क्या है खबर?
देशभर में अब तक सामने आए कोरोना वायरस के कुल मामलों में एक चौथाई तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के 2,301 मामले सामने आए हैं जिनमें से 647 केवल तबलीगी जमात से जुड़े हैं। ये मामले 14 अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं।
इनके अलावा 56 में से लगभग 15 मौतों का संबंध भी तबलीगी जमात से बताया जा रहा है।
पृष्ठभूमि
क्या है तबलीगी जमात से संबंधित पूरा मामला?
पिछले महीने निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के हजारों लोग शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के बाद कुछ लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट गए, वहीं लगभग 2,000 लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए मस्जिद में ही रुके रहे।
तभी से अलग-अलग राज्यों में इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की तलाश की जा रही है और 9,000 से अधिक तबलीगियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
प्रभावित राज्य
दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित
तबलीगी जमात से संबंधित इस प्रकरण से दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दिल्ली के 384 में से 259 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं, वहीं तमिलनाडु में तबलीगी जमात के 180 से अधिक सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा अंडबार निकोबार, असम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी तबलीगी से संबंधित मामले सामने आए हैं।
कार्रवाई
गृह मंत्रालय ने दिया तबलीगी के विदेशी सदस्यों के खिलाफ FIR का आदेश
इस बीच गृह मंत्रालय ने वीजा नियमों का उल्लंघन करके आयोजन में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
इसके अलावा दिल्ली और बाकी राज्यों को इन सभी विदेशी सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश भी दिया है।
अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा है कि तबलीगी जमात ने अपनी गतिविधियों की वजह से कई जानों को खतरे में डाला है। भारतीय सदस्यों पर कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
वीजा नियमों का उल्लंघन
मिशनरी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर भारत आए थे विदेशी सदस्य
गृह मंत्रालय के अनुसार, तबलीगी जमात के ये विदेशी सदस्य मिशनरी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर भारत आए थे।
अधिकारियों के अनुसार, मिशनरी वीजा मिलना मुुश्किल होता है और इसलिए इन लोगों ने यात्री वीजा पर भारत आने की चाल चली।
यात्री वीजा पर धार्मिक प्रचार करने की इजाजत नहीं होती। इसके बावजूद ये तबलीगी जमात की धार्मिक गतिविधियों में शामिल हुए और इसके कारण निजामुद्दीन समेत देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला।
आरोप
क्वारंटाइन किए गए तबलीगियों पर बिना पैंट घूमने का आरोप
इस बीच क्वारंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात के सदस्यों पर मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप भी लगा है।
गाजियाबाद के MMG अस्पताल ने तबलीगी जमात के सदस्यों पर नर्सों पर भद्दी टिप्पणियां करने और बिना पैंट घूमने के आरोप लगाए हैं।
इन आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का आदेश दिया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मानवता का दुश्मन बताया है।