NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    जम्मू-कश्मीर
    क्राइम समाचार
    कोरोना वायरस
    कोरोना वायरस वैक्सीन
    लखीमपुर रेप-हत्याकांड
    हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH)
    भू-धंसाव
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / देश की खबरें / कोरोना वायरस: दिल्ली में शुरू नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन; देश की क्या है स्थिति?
    देश

    कोरोना वायरस: दिल्ली में शुरू नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन; देश की क्या है स्थिति?

    कोरोना वायरस: दिल्ली में शुरू नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन; देश की क्या है स्थिति?
    लेखन प्रमोद कुमार
    Jun 09, 2020, 06:41 pm 1 मिनट में पढ़ें
    कोरोना वायरस: दिल्ली में शुरू नहीं हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन; देश की क्या है स्थिति?

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। यह बैठक दिल्ली में संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका की पुष्टि के लिए बुलाई गई थी। बैठक के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है। आइये, जानते हैं कि इसका मतलब क्या है और भारत में अभी संक्रमण किस चरण में हैं।

    संक्रमण के होते हैं ये चरण

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, संक्रमण को छिटपुट मामले, कलस्टर मामले और कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में विभाजित किया जा सकता है। पहले चरण में उन मामलों को रखा जाता है जो या तो विदेश से आए हैं या कहीं-कहीं कोई मामला सामने आ गया है। लोकल ट्रांसमिशन भी एक चरण होता है। इसमें उन मामलों को रखा जाता है, जो एक ही स्थान पर सामने आए हैं। इसका मतलब कि संंक्रमण का स्त्रोत उस जगह पर ही है।

    ये होते हैं कलस्टर से जुड़े मामले

    कलस्टर चरण में उन मामलों को रखा जाता है जो एक जगह, एक स्थान या एक वजह से संबंधित हो। भारत में मुंबई के धारावी और वर्ली, दिल्ली के निजामुद्दीन, राजस्थान के भीलवाड़ा और चेन्नई के कोयांबेडु को कलस्टर माना गया है।

    कम्युनिटी ट्रांसमिशन क्या होता है?

    यह लोकल ट्रांसमिशन का बड़ा रूप होता है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब शुरू होता है, जब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाए, लेकिन यह पता न चले कि वह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ। अगर कोई ऐसा व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटा है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला माना जाएगा।

    भारत में संक्रमण किस स्थिति में है?

    भारत सरकार ने कई मौकों पर कहा है कि देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है। सरकार का कहना है कि कई इलाकों में स्थानीय फैलाव और कलस्टर आदि के स्तर पर संक्रमण फैल रहा है। हालांकि विशेषज्ञ इस बात से सहमति नहीं रखते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि दिल्ली-मुंबई सहित 10-12 शहरों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।

    कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता कैसे चलता है?

    आसान भाषा में जब एक तय क्षेत्र में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चलता है तो यह मान लिया जाता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, हर राज्य में स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाए गए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करता है। अगर ज्यादातर मामलों में स्त्रोत का पता नहीं चल पाता है तो यह इस बात का संकेत है कि उस इलाके में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है।

    क्या देशभर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की जांच हुई है?

    भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देशभर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की पुष्टि के लिए फरवरी-अप्रैल में एक सर्वे किया था। इसमें ICMR ने सांस से संबंधित गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 5,911 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 104 लोग (1.8 प्रतिशत) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 104 में से 40 मरीज (39.2 प्रतिशत) मरीज ऐसे थे, जो न तो विदेशों से लौटे थे और न ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

    संक्रमण पर नजर रखने के ये भी तरीके

    इसके अलावा हर राज्य में इंटेग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाती है। साथ ही राज्य सरकारें महामारी सर्विलांस का भी इस्तेमाल करती है।

    साफ संकेत के बावजूद सरकार ने किया था खंडन

    इस सर्वे में साफ तौर पर कुछ इलाकों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने के संकेत मिले थे। इसके बावजूद सरकार ने खंडन करते हुए कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू न होने की बात कही थी। अब सरकार ने 69 जिलों में संक्रमण का पता लगाने के लिए एक और सर्वे शुरू किया है। इसमें लोगों के शरीर में IgG (इम्युनोग्लोबुलिन G) एंटी-बॉडी की मौजूदगी देखी जाएगी, जो संक्रमण के 10-14 दिनों में बनती है। यह संक्रमण से बचाने में काम आती है।

    दिल्ली में मिले कम्युनिटी ट्रांसमिशन के साफ संकेत

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 50 प्रतिशत मामलों में संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं है। यानी जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से आधे कैसे संक्रमित हुए, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन का साफ संकेत है। हालांकि, जैन ने इसके ऐलान के जवाब पर कहा कि केंद्र सरकार ही कम्युनिटी ट्रांसमिशन के शुरू होने या न होने की घोषणा कर सकती है।

    दिल्ली में कितने मामले और कितनी मौतें?

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक राजधानी दिल्ली में 29,943 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 17,712 सक्रिय मामले हैं, 11,357 लोग ठीक हुए हैं और 874 की मौत हो चुकी है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    भारत की खबरें
    दिल्ली
    मनीष सिसोदिया
    सत्येंद्र जैन

    भारत की खबरें

    IISc की स्टडी में दावा- यूरोप और मध्य-पूर्व के जरिए भारत में दाखिल हुआ कोरोना वायरस चीन समाचार
    हार्वर्ड रिसर्च: चीन में अगस्त 2019 में ही फैलना शुरु हो गया था कोरोना वायरस चीन समाचार
    हेल्थ इंश्योरेंस का चुनाव करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, होगा फायदा स्वास्थ्य
    कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 9,987 नए मामले, रिकॉर्ड 331 की मौत कोरोना वायरस

    दिल्ली

    नए शैक्षणिक सत्र में कम हो सकता है सिलेबस और पढ़ाई के घंटे, मांगे गए सुझाव मनीष सिसोदिया
    कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां, अस्पताल में भर्ती ज्योतिरादित्य सिंधिया
    केंद्र सरकार के दफ्तरों के लिए नई गाइडलाइंस, 20 से अधिक कर्मचारियों के आने पर पाबंदी CRPF
    कोरोना वायरस: दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, 31 जुलाई तक होंगे 5.5 लाख मामले- मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया

    मनीष सिसोदिया

    कोरोना वायरस संकट: दिल्ली ने केंद्र सरकार से मांगी 5,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद अरविंद केजरीवाल
    कोरोना वायरस: मुंबई के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित शहर बना दिल्ली दिल्ली
    दिल्ली: सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन लगेंगी स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट की क्लासेस दिल्ली
    दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान स्कूल नहीं बढ़ा सकते फीस, एक साथ नहीं ले सकेंगे ट्यूशन फीस दिल्ली

    सत्येंद्र जैन

    कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने बताई 66 लोगों की मौत, अस्पतालों के आंकड़े 100 से ज्यादा दिल्ली
    हरियाणा के गृहमंत्री ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए दिल्ली को ठहराया जिम्मेदार दिल्ली
    निजामुद्दीन धार्मिक समारोह में कोरोना वायरस: 24 लोग संक्रमित, विदेशियों ने किया वीजा नियमों का उल्लंघन दिल्ली
    दिल्ली: मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, केजरीवाल के पास नहीं होगा कोई मंत्रालय दिल्ली

    देश की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    India Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023