
हरियाणा: कोरोना वायरस के डर से दो दिन में तीन लोगों ने की आत्महत्या
क्या है खबर?
देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ-साथ अब लोगों के जेहन में इसका डर भी बड़ी तेजी से फैल रहा है।
हालात यह है कि कोरोना का संक्रमण परिवार के अन्य लोगों तक पहुंचने के भय से कोरोना संक्रमित मरीज आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा रहे हैं।
अकेले हरियाणा में ही गत दो दिनों में तीन लोगों ने इसके डर से आत्महत्या कर ली। यह हालत लोगों की बिगड़ती मानसिक दशा की आहट है।
#1
कोरोना संक्रमित होने पर युवक ने फरीदबाद जेल में की आत्महत्या
द टि्रब्यून की रिपोर्ट के अनुसार फरदीबाद के शाहजहांपुर निवासी सोनू (22) ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुवार को जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सोनू को गत 10 जून को गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में गिरफ्तार किया था और उसकी कोरोना की जांच कराकर जेल भेज दिया गया था।
जांच में उसके संक्रमित पाए जाने पर उसने अपने कपड़ों का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
घटना पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीण और परिजनों का कहना था कि सोनू को कोरोना संक्रमण नहीं था और ना ही गांव में अन्य किसी को संक्रमण हुआ है। पुलिस ने उसे जेल में टॉर्चर किया है, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने जेल के बाहर धरना दिया और केजीपी-तिगांव रोड को जाम कर दिया।
इतना ही नही, ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया।
#2
अंबाला में अस्पताल के बाथरूम में फंदे से झूला कोरोना संक्रमित
TOI की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को ही यमुनानगर के जगाधरी में सेक्टर 17 निवासी एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज ने भी अंबाला के एमएम कोविड अस्पताल के बाथरूम में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने बताया कि शख्स कोरोना संक्रमित था और उसे इससे परिवार के अन्य लोगों के भी संक्रमित होने का डर सता रहा था। इससे उसने आत्महत्या कर ली।
मैसेज
परिवार को मैसेज भेजकर दिया यह संदेश
पुलिस ने बताया कि शख्स ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिवार को मोबाइल पर एक मैसेज भी भेजा था।
उन्होंने सुबह 04:23 पर अपने बेटे को भेजे मैसेज में लिखा था कि अंतिम संस्कार के समय 10 फीट की दूरी बनाकर रहे।
इस दौरान उन्होंने अपने सभी लेन-देर की भी जानकारी दी थी और लिखा कि अस्पताल में उसका सही तरह से इलाज नहीं हो रहा है। हालांकि, परिजनों ने आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद यह मैसेज देखा।
जानकारी
श्मशान में होने के बाद भी अंतिम दर्शन नहीं कर पाया परिवार
अस्पताल से शव को बुड़िया चौक रोड स्थित श्मशानघाट ले जाया गया। वहां मृतक के परिवार के लोग भी थे, लेकिन वो न तो मुखाग्नि दे पाए और न ही अंतिम दर्शन कर पाए। सरकार के नियमानुसार निगम के एक कर्मचारी ने ही मुखाग्नि दी।
#3
पत्नी के संक्रमित होने पर चौथी मंजिल के कूदकर दी जान
इसी तरह बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर-37 इलाके की एक सोसायटी में परिवार सहित रह रहे निजी कंपनी के एक 45 वर्षीय मैनेजर ने पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि पत्नी के संक्रमित होने के बाद प्रबंधक को उसके और बेटे के भी संक्रमित होने का डर सता रहा था।
जानकारी
निगेटिव आई प्रबंधक की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि प्रबंधक के आत्महत्या करने के बाद उसकी भी कोरोना की जांच कराई थी, लेकिन रिपोर्ट गिनेटिव आई है। ऐसे में साफ है कि प्रबंधक के ने महज कोरोना संक्रमित होने के डर के कारण ही आत्महत्या की है।
संक्रमण
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,586 नए मामले सामने आए और 516 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,80,532 हो गई है, वहीं 12,573 की मौत हुई है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,248 है। इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,218 पहुंच गई है।
इसी तरह इनमें से अब तक कुल 138 लोगों की मौत भी हो चुकी है।