Page Loader
तबलीगी जमात मामला: वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए 41 देशों के सदस्य किए गए ब्लैकलिस्ट

तबलीगी जमात मामला: वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए 41 देशों के सदस्य किए गए ब्लैकलिस्ट

Apr 03, 2020
04:35 pm

क्या है खबर?

गृह मंत्रालय ने वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए तबलीगी जमात के जिन 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट किया है उनमें कम से कम 41 देशों के नागरिक शामिल हैं। ये लोग यात्री वीजा पर भारत आए थे और यहां आकर तबलीगी जमात की धार्मिक गतिविधियों में शामिल हुए जोकि नियमों के खिलाफ है। बता दें कि 2015 से अब तक भारत तबलीगी जमात के 4,200 विदेशीं सदस्यों को वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए निलंबित कर चुका है।

पृष्ठभूमि

क्या है तबलीगी जमात से संबंधित पूरा मामला?

पिछले महीने निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के हजारों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट गए, वहीं लगभग 2,000 लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए मस्जिद में ही रुके रहे। इस आयोजन से संबंधित रहे 400 से लोगों को अब तक संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 15 की मौत हो चुकी है। लगभग 9,000 को क्वारंटाइन किया गया है।

नियमों का उल्लंघन

मिशनरी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर भारत आए थे विदेशी सदस्य

मामला सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि तबलीगी जमात के लोग मिशनरी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर भारत आए थे। अधिकारियों के अनुसार, मिशनरी वीजा मिलना मुुश्किल होता है और इसलिए इन लोगों ने यात्री वीजा पर भारत आने की चाल चली। यहां आकर ये तबलीगी जमात की धार्मिक गतिविधियों में शामिल हुए और इसके कारण निजामुद्दीन समेत देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला।

सूची

सबसे अधिक सदस्य इंडोनेशिया से

गुरूवार रात को तबलीगी जमात के इन विदेशी सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए गृह मंत्रालय ने 960 सदस्यों को ब्लैकलिस्ट कर दिया और वे आगे से भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे। अब मंत्रालय की ओर से इन विदेशी सदस्यों की एक सूची जाहिर की गई है जिससे पता चलता है कि ये 41 अलग-अलग देशों से आए थे। इनमें इंडोनेशिया के 379, बांग्लादेश के 110, किर्गिस्तान के 77, म्यांमार के 63 और थाईलैंड के 65 नागरिक शामिल हैं।

आरोप

क्वारंटाइन किए गए तबलीगियों पर बिना पैंट घूमने का आरोप

इस बीच क्वारंटाइन में रखे गए तबलीगी जमात के सदस्यों पर मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप भी लगा है। गाजियाबाद के MMG अस्पताल ने तबलीगी जमात के सदस्यों पर नर्सों पर भद्दी टिप्पणियां करने और बिना पैंट घूमने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का आदेश दिया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मानवता का दुश्मन बताया है।

कोरोना का प्रकोप

कोरोना वायरस का हर पांचवां मरीज तबलीगी जमात से संबंधित

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं और अब तक 2,301 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 56 लोगों की मौत हुई है। तबलीगी जमात का इन आंकड़ों पर क्या असर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर पांचवां मरीज तबीलीगी से है। इसी तरह कोरोना वायरस के कारण हुई हर चौथी मौत का संबंध तबलीगी जमात के आयोजन से है।