Page Loader
हैदराबाद: तेज बारिश से ट्रैफिक जाम और जलभराव, अगले छह दिन तक बारिश का अनुमान

हैदराबाद: तेज बारिश से ट्रैफिक जाम और जलभराव, अगले छह दिन तक बारिश का अनुमान

Oct 18, 2020
10:11 am

क्या है खबर?

कई दिन तक मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार शाम हैदराबाद में फिर तेज बारिश हुई और कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या पैदा हो गई। शहर के कई इलाकों में 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई जो मंगलवार को हुई रिकॉर्ड 190 मिलीमीटर बारिश से थोड़ी ही कम है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे से रात 10 बजे के बीच सिंगापुर टाउनशिप में 157.3 मिलीमीटर और बंदलागुड़ा में 153 मिलीमीटर बारिश हुई।

ट्विटर पोस्ट

झील टूटने के बाद तेज बहाव में आया पानी, तिनकों की तरह बही कारें

भविष्यवाणी

अगले छह दिन तक जारी रह सकती है हैदराबाद में बारिश

हैदराबाद को अभी बारिश से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले छह दिन यहां बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। रविवार से बुधवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रोजाना एक-दो तेज बारिशें हो सकती हैं। मंगलवार को भारी बारिश और गुरूवार और शुक्रवार को बारिश का अनुमान है। तेलंगाना के अन्य कई इलाकों में भी भारी बारिश के साथ-साथ बिजली कड़कने का अनुमान लगाया गया है।

बाढ़

तेलंगाना में भारी बारिश से हो चुकी है 50 से अधिक लोगों की मौत

बता दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण तेलंगाना के कई हिस्सों में बाढ़ आई हुई है और राज्य में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी हैदराबाद सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और यहां आधिकारिक तौर पर 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अपुष्ट खबरों के अनुसार, हैदराबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों से लगभग 20 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

नुकसान

तेलंगाना में हुआ 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान

अधिकारियों के अनुसार, हैदराबाद की 72 जगहों पर 144 कॉलोनियों के लगभग 20,540 घर बाढ़ में डूब गए हैं और 35,000 परिवार प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा तेलंगाना की 7.35 लाख एकड़ जमीन पर 2,000 करोड़ रुपये की फसल भी बर्बाद हो गई है। राज्य सरकार ने बाढ़ में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया है और केंद्र सरकार से तत्काल 1,350 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की है।

राहत-बचाव कार्य

प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन दे रही राज्य सरकार

राहत-बचाव कार्यों की बात करें तो प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें मदद पहुंचाने में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के घर राशन किट पहुंचाने का ऐलान किया है। लगभग 2,800 रुपये की इस राशन किट में एक महीने का राशन और तीन कंबल होंगे। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा और जिनके घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, उनके घर दोबारा बनाए जाएंगे।

जानकारी

अधिकारियों को जल्द से जल्द घरों का पुनर्निर्माण करने का निर्देश

राज्य सरकार ने बाढ़ में तबाह हुए घरों का पुनर्निर्माण जल्द से जल्द करने के लिए अधिकारियों को अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने और जरूरत पड़ने पर उपकरण और मशीनरी किराए पर लेने का निर्देश दिया है।

बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण हो रही भारी बारिश

गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र में बीते कई दिन से भारी बारिश हो रही है। पहले तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश हुई और इसके बाद ये आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र पहुंच गई। जिस समय तेलंगाना में बारिश हुई, उस समय सबसे अधिक दबाव था और इसलिए यहां सबसे अधिक बारिश हुई है। महाराष्ट्र पहुंच कर ये दबाव कमजोर हो गया।