
कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय शख्स ने बनाई 'कोरोना कार', देखें वीडियो
क्या है खबर?
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैलते जा रहे हैं। इसको फैलने से रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है।
इसी बीच हैदराबाद की सड़कों पर एक 'कोरोना कार' चलती हुई देखी गई, जिसे खासतौर पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए बनाई गई है।
यह कार हैदराबाद के निवासी के सुधाकर ने बनाई है।
आइए इसके बारे में जानें।
मामला
हैदराबाद के शख्स ने डिजाइन की कोरोना कार
इंडिया टूडे की जानकारी के मुताबिक, के सुधाकर ऑटोमोबाइल से जुड़ी क्रिएटिवी के लिए बहुत मशहूर हैं और वे सुधा कार म्यूजियम के मालिक भी हैं।
सुधाकर द्वारा बनाई हुई कोरोना कार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। साथ ही इस कार में सिर्फ एक आदमी के बैठने की जगह है।
कोरोना कार में 100 सीसी का इंजन लगा है और इस कार की बॉडी फाइबर से बनाई गई है, जिसमें छह पहिए हैं।
बयान
कोरोना कार की मदद से लोगों को जागरूक करना चाहते हैं सुधाकर
इस कार के बारे में सुधाकर का कहना है कि उनको ये कार बनाने में 10 दिन का समय लगा।
सुधाकर इस कार के जरिए कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जाकरूक करना चाहते हैं और उनको उम्मीद है कि वो लोगों को घर पर रहने के लिए मना सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी कोरोना कार के जरिए लोगों को जानलेवा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
जानकारी
पुलिस को कोरोना कार देने वाले हैं सुधाकर
सुधाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी इस अनोखी कार को हैदराबाद पुलिस को दान करना चाहते हैं ताकि इसके इस्तेमाल से पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के प्रति और अच्छे से जागरूक कर सकें।
ट्विटर पोस्ट
देखिए 'कोरोना कार' की वीडियो
After Corina Helmets, Now Corona-Cars Will Run on Deserted Indian Roads, Preaching Awareness #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/RbL5IiQm25
— World Updates (@Rntk____) April 9, 2020
अन्य क्रिएटिव परिवहन
लोगों को विभिन्न समसयाओं के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखे परिवहन बना चुके हैं सुधाकर
कोरोना कार से पहले सुधाकर विश्व की सबसे लंबी ट्राय साइकिल बना कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं।
साथ ही सुधाकर कंडोम बाइक भी बना चुके हैं, जिसको बनाने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना था।
इतना ही नहीं युवाओं को सिगरेट की लत छोड़ने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने सिगरेट बाइक भी बनाई हुई है।
सुधाकर किसी भी आइडिया को सामने लाने में संकोच नहीं करते हैं।
अन्य मामला
पुलिस की मदद करने के लिए गौतम ने तैयार किया था हेलमेट
यह पहली बार नहीं जब किसी शख्स ने अपनी बनाई हुई कोई चीज पुलिस को देने की सोचीं है, इससे पहले तमिलनाडु के आर्टिस्ट गौतम ने 'कोरोना हेलमेट' बनाकर पुलिस को दान किया है।
इस बारे में गौतम का कहना है कि केंद्र सरकार के साथ पुलिस भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। ऐसे में गौतम ने विचार करके यह हेलमेट तैयार किया और पुलिस को सौंप दिया।