इस राज्य में कॉलेज के छात्रों को भी बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा प्रमोट
कोरोना के कारण मध्य मार्च से सभी स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं। जिस कारण छात्रों की फाइनल परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है। वहीं अभी लॉकडाउन खुलने के बारे में कुछ नहीं कहा जाता है। इसलिए कई राज्य सरकारों ने स्कूल के छात्रों को बिना परीक्षाओं के ही अगले क्लास में भेजने का फैसला ले लिया है। इसी बीच तेलंगाना सरकार अब कॉलजे के छात्रों को भी प्रमोट करने जा रही है। आइए जानें पूरी खबर।
पहली और दूसरी साल के छात्रों को किया जाएगा प्रोमोट
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने फैसला लिया है कि इस साल डिग्री प्रोग्राम के पहले या दूसरे साल के किसी भी छात्र को अगले साल में जाने से रोका नहीं जाएगा। जी हां, इसका मतलब छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में भेजने का फैसला लिया गया है। उस्मानिया विश्वविद्यालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से छात्रों को परिषद के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है।
अगले साल क्लीयर करना होगा बैकलॉग
बता दें कि लॉकडाउन के कारण समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्रों को बिना परीक्षा के अगले साल में भेजने का फैसला लिया गया है, लेकिन छात्रों को अगले साल अपने बैकलॉग को क्लीयर करना होगा। परिषद ने यह भी साफ कर दिया है कि इस वर्ष 50 प्रतिशत क्रेडिट नियम लागू नहीं किया जाएगा। अगले वर्ष में जाने के लिए पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत क्रेडिट होने जरुरी हैं।
तीसरे वर्ष के छात्रों को देनी होगी सभी परीक्षाएं
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) के अध्यक्ष प्रोफेसर टी पपी रेड्डी ने तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए कहा है कि उन्हें अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए सभी परीक्षाओं को पास करने की जरुरत होगी। कोरोनो वायरस के कारण UGC के आदेशों के आधार पर तेलंगाना में विश्वविद्यालय और कॉलेजों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ऑनलाइन तरीकों से छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं।
एक से 9वीं तक के छात्रों को भी किया प्रमोट
इससे पहले राज्य सरकार ने एक से 9वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगले क्लास में भेजने की घोषणा की थी। तेलंगाना के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली क्लास में भेजने का फैसला किया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी आदि राज्यों में भी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।