अधिक तेजी से फैलता है इंग्लैंड में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, सरकार ने की पुष्टि
क्या है खबर?
यूनाइटेड किंगडम (UK) ने दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की आधिकारिक पुष्टि करते हुए इसके अधिक तेजी से फैलने की बात कही है। देश के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्रिस विटी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि नया स्ट्रेन अधिक घातक है या इस पर वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
बयान
दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में फैल रहा है नया स्ट्रेन
UK में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में पाया गया है और इसके कारण यहां हालिया समय में तेजी से मामले बढ़े हैं।
क्रिस विटी ने शनिवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नए वेरिएंट के तेजी से प्रसार के कारण प्राथमिक मॉडलिंग डाटा और दक्षिण-पूर्व में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामले दर्शाते हैं कि नया स्ट्रेन अधिक तेजी से फैल सकता है। हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अलर्ट कर दिया है।"
पड़ताल
नए स्ट्रेन के मृत्यु दर और वैक्सीनों पर असर की हो रही पड़ताल
नए स्ट्रेन के बारे में और अधिक जानकारी न होने की बात कहते हुए विटी ने कहा, "अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित होता हो कि नया स्ट्रेन की मृत्यु दर अधिक है या इससे वैक्सीन और उपचार पर कोई असर पड़ सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि करने के लिए तत्पर कार्य चल रहा है।"
उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी हो जाता है कि लोग संक्रमण को घटाने के लिए जितना संभव हो, उतना करें।
पाबंदियां
लंदन और आसपास के इलाकों में लगाई गई नई पाबंदियां
नए स्ट्रेन की वजह से तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लंदन, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और पूर्वी इंग्लैंड में नई पाबंदियां लगा दी हैं, जो नवंबर में लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन जितनी कड़ी होंगी।
उन्होंने इन इलाकों में टायर-4 अलर्ट का ऐलान किया जो रविवार सुबह से 30 दिसंबर तक लागू रहेगा।
बता दें कि UK में अब तक टायर-3 अलर्ट सिस्टम ही था और नए स्ट्रेन के बाद टायर-4 अलर्ट लाया गया है।
पाबंदियां
टायर-4 अलर्ट में कुछ ऐसी रहेंगी पाबंदियां
रविवार से शुरू हो रही टायर-4 पाबंदियों में लॉकडाउन जितनी ही कड़ी पाबंदियां होंगी और लोगों को कुछ अपवादों के अलावा घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। गैर-खुदरा दुकानें, जिम और अन्य ऐसी सुविधाएं बंद रहेंगी।
लोगों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है और वे टायर-4 इलाके से बाहर यात्रा नहीं कर सकेंगे।
जॉनसन ने क्रिसमस के लिए पाबंदियों में जो छूट दी थी, उन्हें भी खत्म कर दिया है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका में भी पाया गया है नया स्ट्रेन
गौरतलब है कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है और इसमें और UK में मिले स्ट्रेन में कई समानताएं हैं। दोनों में म्यूटेशन भी एक तरह के हुए हैं। वैज्ञानिक इसकी पड़ताल कर रहे हैं।
कोरोना वायरस का प्रकोप
UK में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
पिछले कुछ हफ्तों में UK में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़े हैं और यहां रोजाना 25,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां 28,507 नए मामले सामने आए।
देश में अब तक लगभग 20 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 67,000 से अधिक की मौत हुई है। पिछले हफ्ते यहां मामलों में 40.9 प्रतिशत उछाल देखने को मिला था।